फिजियो थेरेपी सेंटर में महिलाओं के इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं

शेखपुरा। सदर अस्पताल शेखपुरा का सरकारी फिजियो थेरेपी सेंटर जिले के स्वास्थ्य विभाग का कमाऊ पूत है, मगर यहां सुविधाओं का घोर अभाव है। यह सेंटर हर साल लगभग पांच लाख रुपये आमदनी सदर अस्पताल को देता है। इस सेंटर पर प्रतिदिन औसतन 30 मरीज का इलाज होता है। मगर, यहां कर्मी के साथ दूसरी जरूरी सुविधाओं की भी कमी है। सेंटर के प्रभारी डॉ. मानमेंद्र कुमार ने बताया कि इस कमी को लेकर पिछले तीन सिविल सर्जन से लिखित तथा मौखिक मनुहार किया जा रहा है। मगर सिविल सर्जन की प्राथमिकता सूची में यह सरकारी सेंटर है ही नहीं। इधर सिविल सर्जन डॉ. वीर कुंवर सिंह ने बताया सदर अस्पताल की फिजियो थेरेपी सेंटर पर सुविधा बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए सरकार को लिखा गया है। यहां चिकित्सक के साथ पारा मेडिकल स्टाफ भी बढ़ाने की योजना है। सदर अस्पताल में पिछले लगभग 10 वर्षों से फिजियो थेरेपी सेंटर संचालित है। इसमें दो तिहाई संख्या महिला मरीजों की रहती है। मगर इस सेंटर पर महिला कर्मी नहीं हैं। महिला मरीजों को भी पुरुष के हाथों फिजियो थेरेपी करानी पड़ती है। डॉ. मानमेंद्र ने बताया कि सेंटर में पांच बेड की व्यवस्था है, मगर किसी पर पर्दा नहीं है। इससे महिला मरीजों को भी खुले हॉल में बेड पर अपनी थेरेपी करानी पड़ती है।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार