मैट्रिक व इंटर में 20 हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल

शेखपुरा। अगले साल फरवरी में होने वाली बिहार बोर्ड की मैट्रिक तथा इंटर की परीक्षा में जिले से 20 हजार 769 परीक्षार्थी शामिल होंगे। दोनों परीक्षा के लिए जिले में शिक्षा विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण का काम पूरा कर लिया गया है। दोनों परीक्षा में 9933 बालिका तथा 10836 बालक परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। मैट्रिक तथा इंटर के लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षार्थियों की संख्या अधिक रहने की वजह से जिला और अनुमंडल मुख्यालय शेखपुरा से दूर प्रखंड मुख्यालय शहर बरबीघा में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसके साथ प्राइवेट स्कूलों तथा मिडिल स्कूलों को भी परीक्षा केंद्र के रूप में चिह्नित किया गया है। डीईओ नंदकिशोर राम ने बताया मैट्रिक की परीक्षा में 11,692 तथा इंटर की परीक्षा में 9077 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। इंटर की परीक्षा में विज्ञान संकाय में 5177, कला संकाय में 3811 तथा वाणिज्य में मात्र 89 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। मैट्रिक परीक्षा में लड़कियों के लिए अलग से केंद्र बनाया गया है। इंटर के परीक्षा केंद्र—

फिजियो थेरेपी सेंटर में महिलाओं के इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं यह भी पढ़ें
शेखपुरा—आरडी कालेज, महिला कालेज, इस्लामियां हाई स्कूल, डीएम हाई स्कूल, एमएम ग‌र्ल्स स्कूल, एसएडीएन कानवेंट, अभ्यास मिडिल स्कूल।
बरबीघा—एसकेआर कॉलेज, प्लस टू स्कूल, तैलिक बालिका, आदर्श टाउन स्कूल, राज-राजेश्वर विद्यालय। मैट्रिक के परीक्षा केंद्र—
लड़कियों के केंद्र—महिला कॉलेज, डीएम हाई स्कूल, आरडी कॉलेज, इस्लामियां हाई स्कूल, नवोदय विद्यालय, संस्कार पब्लिक स्कूल तथा एमएम ग‌र्ल्स स्कूल।
लड़कों का केंद्र—एसकेआर कॉलेज, प्लस टू बरबीघा, आदर्श टाउन बरबीघा, डिवाइनलाइट बरबीघा, तैलिक स्कूल बरबीघा, एसएडीएन कानवेंट शेखपुरा तथा अभ्यास मिडिल स्कूल शेखपुरा।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार