हर बूथ पर होगी अ‌र्द्धसैनिक बलों की तैनाती, परिदा भी पर न मार सकेगा

मधुबनी। लोकतंत्र का महानपर्व चुनाव आज है। विधानसभा का चुनाव लड़ जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचनेवाले 18 प्रत्याशियों ने सपना संजो रखा है। 18 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज झंझारपुर विधानसभा के 458 मतदान केन्द्र के तीन लाख सतरह हजार छह सौ छिहत्तर मतदाता करेंगे। प्रशासन एवं निर्वाचन आयोग ने मतदान केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की है। पांच लेयर में सुरक्षा व्यवस्था है।

प्रथम लेयर में बूथ पर केंद्रीय अर्ध सैनिक बल रहेंगे। जिनकी संख्या तीन से पांच तक है। विधानसभा के लिए 16 कंपनी ़फोर्स अ‌र्द्धसैनिक बल झंझारपुर पहुंचा है। दूसरे लेयर में 122 पीसीसीपी रहेंगे। इनका काम पेट्रोलिग कम कलेक्टिग पार्टी के रूप में रहेगा। तीसरे लेयर में 36 सेक्टर में विधानसभा को बांटा गया है। जहां सेक्टर मजिस्ट्रेट पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहेंगे। सबसे ऊपर पूरे क्षेत्र की मॉनिटरिग के लिए तीन सुपर जोन बनाए गए हैं। इसकी मॉनिटरिग अधिकारी वर्ग के जिम्मे है। इन चार लेयर के अलावा पांचवे लेयर में क्विक रिस्पांस टीम का भी गठन किया गया है। जो कहीं से कोई सूचना मिलने पर तुरंत ही संबंधित मतदान केंद्रों पर पहुंच जाएगी। उक्त जानकारी आरओ शैलेश कुमार चौधरी ने देते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था ऐसी की गई है कि परिदा भी बिना ईजाजत पर नहीं मार सकता।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार