साहेबपुर कमाल में पहले धीमा, फिर आई मतदान में तेजी

बेगूसराय। साहेबपुर कमाल विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं में मतदान को ले काफी उल्लास देखा गया। प्रखंड क्षेत्र में पहले दो घंटे में मतदान काफी धीमा रहा। इस दौरान मतदान महज 10 प्रतिशत ही दर्ज किया गया। अपरान्ह तीन बजे तक 44.79 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अमूमन प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा कर्मी तैनात थे।वोट के दौरान मतदान केंद्र संख्या, 162, 186 एवं 163 की ईवीएम एवं वीपीपैट में गड़बड़ी के कारण उसे दुरुस्त किया गया। जबकि मतदान केंद्र संख्या 157 की ईवीएम एवं केंद्र संख्या 135 के वीवीपैट बदले गए। इन मतदान केंद्रों पर लगभग 45 मिनट तक मतदान बाधित रहा। मतदान केंद्र संख्या 163 पर सुबह आठ बजे तक मतदान चला। इसके बाद अचानक ईवीएम में खराबी आ गई, जिसे ठीक कर पुन: 8.45 से मतदान शुरू किया जा सका। इधर मतदान केंद्र संख्या 201 में मतदाताओं द्वारा रोशनी कम होने की शिकायत की गई। मतदाताओं का कहना था कि रोशनी के कारण मतदान करने में परेशानी हो रही है। इसके बाद में लाइट की समस्या को दूर किया गया। मतदान के पहले दो घंटे तक महज 10 प्रतिशत ही मतदान हुए। इन दो घंटे के दौरान कहीं भी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन नहीं देखी गई। कहीं-कहीं मतदान कर्मी मतदाताओं का इंतजार करते देखे गए।

छौड़ाही प्रखंड कार्यालय पर चौकीदार, दफादार ने दिया धरना यह भी पढ़ें

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार