पांच बजे तक शाम्हो में 58 प्रतिशत हुआ मतदान

बेगूसराय। शाम्हो में पांच बजे तक 58 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रखंड क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण रहा। सुबह में धीमी होने के बाद दोपहर में मतदान जोर पकड़ा। कोरोना को लेकर चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार प्रशासन द्वारा शारीरिक दूरी का पालन कराए जाने को लेकर मतदान केंद्रों पर गोल घेरा तो बनाया गया था, परंतु इसका पालन नहीं किया जा रहा था। आशा कार्यकर्ताओं की तैनाती सभी मतदान केंद्रों पर की गई थी । सुबह करीब नौ बजे मतदान केंद्र संख्या 324 पर 46 वोट पड़ने के बाद वीवीपैट में तकनीकी खराबी आ गई। इसके बाद मशीन बदला गया। यहां आधे घंटे तक मतदान बाधित रहा। शाम्हो बीडीओ सह सहायक निर्वाचन अधिकारी नौशाद आलम एवं सेक्टर संख्या 146 के सेक्टर मजिस्ट्रेट कौशल किशोर सिंह ने बताया कि मशीन में आई खराबी के बाद तुरंत वीवीपैट बदल दिया गया

छौड़ाही प्रखंड कार्यालय पर चौकीदार, दफादार ने दिया धरना यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार