चुनाव पेज : तृतीय चरण के चुनाव में भी सख्ती, 135 लोगों पर सीसीए के तहत कार्रवाई

- जिला प्रशासन के स्तर पर लगातार चल रही जिले भर में जांच, संदिग्धों के खिलाफ हो रही छापेमारी

जासं., दरभंगा : जिले में तृतीय चरण में होने वाले चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से 61 स्थानों पर नाका बनाया गया है। यहां प्रतिदिन वाहनों की सघन जांच की जा रही है। 30 स्टेटिक सर्विलांस टीम कार्यरत हैं। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा गैर-कानूनी गतिविधियों में संलिप्त आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध लगातार निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। एफएसटी एवं एसएसटी की ओर से लगातार दबिश बनाई जा रही है। वाहनों की जांच में अबतक एक करोड़ नौ लाख 70 हजार 600 रुपये वसूले गए है। पुलिस ने 21831.54 लीटर शराब जब्त की है। आपराधिक प्रवृत्ति के 198 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारंट निर्गत किया गए हैं। वहीं, 135 लोगों के विरूद्ध सीसीए के तहत कार्रवाई की गई है। जिन्हें अपने थाना क्षेत्र से इतर के थाने में रोज हाजिरी लगानी होगी या अन्य थाना क्षेत्र में रहना होगा। कुल 12222 व्यक्तियों से बंध पत्र भरवाया गया है। कुल 235 भेद्द टोले की पहचान हुई है, जहां के 1651 व्यक्ति ऐसे चिन्हि्त किए गए हैं जिसके द्वारा गड़बड़ी फैलाई जाने की आशंका है। उन्हें बांडडाउन किया गया है। साथ ही 16 आ‌र्म्स एवं 77 कारतूस जब्त किए गए है।

----------
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार