22 करोड़ की वसूली को पीएनबी की ओटीएस पॉलिसी

औरंगाबाद। कोरोना का कहर कम होते ही पीएनबी गोह शाखा ने कर्ज के रूप में डूबे पैसे की वसूली के लिए ब्याज राशि में छूट के साथ वन टाइम सेटेलमेंट (ओटीएस) पॉलिसी को लेकर कर्जदारों के दरवाजे पर दस्तक देनी शुरू कर दी है। पीएनबी गोह शाखा में बैंक कर्ज के दो हजार खाते एनपीए श्रेणी के हैं जिनमें 22 करोड़ रुपये से अधिक की राशि फंसी है। बुधवार को बैंक शाखा की एक टीम ने प्रखंड मुख्यालय के गोलापर, न्यू एरिया, अंदर बाजार, भवानीपुर, राजपूतान टोला सहित दर्जनभर मोहल्ले में कर्जदारों के घरों पर दस्तक दी और उनसे वन टाइम सेटेलमेंट पॉलिसी के तहत कर्ज चुकाने की बात की। टीम के बैंक अधिकारी बिगन दास ने बताया कि डोर टू डोर अभियान के तहत वन टाइम सेटेलमेंट पॉलिसी को लेकर कर्जदारों के यहां रिस्पांस बेहतर है। फिलहाल कर्जदारों के साथ समझौता कर राशि वसूलने का कार्य की जा रही है। इस पॉलिसी के तहत केसीसी कर्ज में 50 प्रतिशत व मुद्रा में 30 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। उन्होंने बताया कि बैंक की तरफ से दी जा रही छूट का फायदा नहीं उठाने वाले कर्जदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी है। डोर टू डोर अभियान में वसूली समन्यवक अमित कुमार, वसूली प्रतिनिधि रणधीर पांडेय व राजेश पाठक शामिल रहे।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार