कुटुंबा पुलिस ने वाहनों पर लगाया जुर्माना

औरंगाबाद। चुनावी अभियान थमने के बाद भी कुटुंबा पुलिस सड़क पर दौड़ने वाले वाहनों की जांच कर रही है। बुधवार को कुटुंबा थाना के सहायक अवर निरीक्षक शालिग्राम शर्मा ने पुलिस के साथ सड़क पर सघन वाहन चेकिग अभियान चलाया। जांच अभियान के क्रम में 5 बाइक चालकों से 5000 जुर्माना की वसूली की। बताया कि बिना हेलमेट एवं बगैर दस्तावेज के सड़क पर वाहन दौड़ाने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। इस क्रम में पांच लोगों ने नियमानुसार वाहन परिचालन का साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि उन पांचों पर जुर्माना की राशि लगाकर वाहन को छोड़ दिया गया। दो बाइक को आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए थाने में रखा गया है। आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर उन पर भी जुर्माना की राशि लगाई जाएगी। बताया की सड़क पर वाहन जांच अभियान निरंतर जारी रखा जाएगा एवं नियमानुसार वाहन का परिचालन न किए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

माली शाखा नहर का टूटा तटबंध, खेत में घुसा पानी यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार