स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को जीएनएम को प्रशिक्षण

औरंगाबाद। अनुमंडल अस्पताल में नव पदस्थापित 25 जीएनएम को स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की अपेक्षा को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस 06 दिवसीय प्रशिक्षण का आगाज बुधवार को हुआ। केयर इंडिया के मेंटर अक्शा साराह एवं नेहा गजपाल द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नए जीएनएम को मातृत्व शिशु संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. राजेश कुमार सिंह ने कहा कि यह ओरियेंटेशन प्रोग्राम है, जिसे केयर इंडिया करा रही है। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें बताया जा रहा है कि जब माताएं अस्पताल में आती हैं तो प्रसव के पहले और फिर उसके बाद उनकी देखभाल कैसे करनी है। इन सभी ने अलग-अलग क्षेत्र में काम किया है, लेकिन सभी को एक मंच पर लाने का प्रयास प्रशिक्षण के माध्यम से किया जा रहा है। बताया कि प्रशिक्षण के बाद स्वास्थ्य में अपेक्षित सुधार होगा। इनकी नियुक्ति के बाद अस्पताल में कार्य बढा है। अनुमंडल अस्पताल के प्रबंधक ठाकुर चंदन सिंह, केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक मृत्युंजय कुमार उपस्थित रहे। बताया गया कि नवजात शिशु की देखभाल, प्रसव जटिलता, पीपीईएच, एपीएच का प्रबंधन समेत अन्य जानकारियां प्रशिक्षुओं को दी जा रही हैं। मेंटर ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान जीएनएम को बताया जा रहा है कि जन्म लेने के बाद बच्चों को ऑक्सीजन देने की आवश्यकता होती है तो ऑक्सीजन कैसे देना है। डॉक्यूमेंटेशन कैसे करना है। प्रसव पूर्व जांच कैसे करनी है, शिशु की स्थिति को कैसे समझना है। इनसे संबंधित तमाम बिदुओं पर उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि प्रसव के लिए पहुंची महिलाओं को बेहतर सुविधा मुहैया कराया जा सके।

माली शाखा नहर का टूटा तटबंध, खेत में घुसा पानी यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार