प्रशासन के एक और अधिकारी की पॉजिटिव आई रिपोर्ट

बक्सर : स्वास्थ्य विभाग के एक वरीय अधिकारी अभी हाल ही में कोरोना निगेटिव हुए कि तब तक एक और प्रशासनिक अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। बताया जाता है कि अधिकारी को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। इधर, गुरुवार को दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जाता है कि दोनों जिला मुख्यालय के ही रहने वाले हैं। इनमें एक चरित्रवन तो दूसरे मजिस्ट्रेट कॉलोनी के निवासी हैं।

जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या जहां 3359 हो गई है। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या 46 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी अमन समीर के स्तर से संबंधित इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। साथ ही, संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। डीपीआरओ ने बताया कि जिले में अब तक 2 लाख 86 हजार 334 लोगों का सैंपल एकत्र कर जांच के लिए भेजा गया है। जिसमें 2 लाख 86 हजार 33 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने बताया कि 301 लोगों के लिए गए सैंपल की जांच अभी पेंडिग है। उन्होंने बताया कि अब तक जितने लोगों की जांच हुई है उनमें 2 लाख 82 हजार 674 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि, 3316 कोरोना संक्रमित मरीजों ने कोरोना को हराकर स्वास्थ्य लाभ कर लिया है। डीपीआरओ ने बताया कि कोरोना को लेकर अभी भी पूरी तरह से सावधान रहने की जरूरत है। इसी लिए प्रशासनिक स्तर पर अभी भी मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने की बात कही जा रही है। इसके लिए लोगों को जागरूक करने के लिहाज से रोको-टोको अभियान भी चलाया जा रहा है।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार