पातेपुर एवं महुआ विधानसभा में थमा चुनाव प्रचार का शोर, मतदान कल

जागरण संवाददाता, हाजीपुर :

लोकतंत्र के आंगन में विधानसभा चुनाव के तीसरे एवं अंतिम चरण में जिले की दो सीटों महुआ एवं पातेपुर विधानसभा सीटों पर शनिवार 7 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर गुरुवार को चुनाव प्रचार का शोर थम गया। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन महागठबंधन की ओर तेजस्वी एवं तेजप्रताप समेत कई नेताओं ने तो एनडीए की ओर से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय समेत कई नेताओं ने महुआ एवं पातेपुर में सभाएं कर अपने प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। वहीं प्रत्याशियों ने गांव-गांव जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा। दोनों विधानसभा सीटों पर कुल 37 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें पातेपुर से 14 एवं महुआ से 23 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
ट्रक से कुचलकर बहन की मौत भाई जख्मी, सड़क जाम यह भी पढ़ें
बीते चुनाव में दोनों सीट पर जीते थे महागठबंधन के प्रत्याशी विधानसभा चुनाव 2015 में इन दोनों सीटों में महागठबंधन के उम्मीदवार चुनाव जीते थे। दोनों सीट पर हालांकि, मुख्य मुकाबले में एनडीए ही था। महागठबंधन के वोट के लिहाज से सुरक्षित किला समझे जाने वाले महुआ से लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने जीत दर्ज कराई थी। उन्होंने महुआ के सिटिग विधायक डॉ. रविन्द्र यादव को मतों के अंतर से पराजित किया था। वहीं पातेपुर सीट से राजद की प्रेमा चौधरी ने भाजपा के महेंद्र बैठा को पराजित किया था। भाजपा-जदयू एक-एक और मुकाबले में दोनों सीटों पर राजद इस बार के चुनाव में पातेपुर सुरक्षित सीट से भाजपा प्रत्याशी लखेन्द्र कुमार रौशन एवं राजद प्रत्याशी के रूप में राजापाकर के सिटिग विधायक एवं बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम चुनावी मैदान में हैं। इधर, राजद से महुआ में मुकेश कुमार रौशन एवं जदयू से पूर्व मंत्री इलियास हुसैन की पुत्री डॉ. आसमां परवीन चुनावी मैदान में हैं। चुनावी समीकरण इस बार बदल चुका है। नीतीश कुमार का जदयू, जीतन राम मांझी का हम एवं मुकेश सहनी की वीआइपी एनडीए के साथ है। राजद के साथ महागठबंधन में कांग्रेस एवं वामदल हैं। लोजपा एनडीए से अलग एवं रालोसपा महागठबंधन से अलग चुनाव लड़ रही है। दोनों सीटों पर महागठबंधन एवं एनडीए के बीच सीधी टक्कर है।
पातेपुर से प्रत्याशी हैं चुनावी मैदान में
शिवचंद्र राम राजद, लखेन्द्र कुमार रौशन भाजपा, देवलाल राम बसपा, शशि कुमार राकांपा, अनिल पासवान जअपा लो, अवनीष बहुजन मुक्ति पार्टी, धर्मेन्द्र पासवान भारतीय मोमिन फ्रंट, शिवजी रजक दी प्लूरल्स पार्टी, सोनेलाल पासवान एसयूसीआइ के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अनिल कुमार, विदंश्वर राम, संजय रजक, संजय राम एवं सुरेन्द्र कुमार पासवान चुनावी मैदान में हैं। महुआ से हैं चुनावी मैदान में
मुकेश कुमार रौशन राजद, आसमां परवीन जदयू, रविन्द्र कुमार रालोसपा, संजय कुमार सिंह लोजपा, जय नारायण साह बज्जिकांचल विकास पार्टी, मो. परवेज आलम जअपा लो, विनोद राय जनता दल राष्ट्रवादी, वैद्यनाथ प्रसाद राय भारतीय राष्ट्रीय दल, रत्नेश कुमार राइट टू रिकॉल पार्टी, रुबी कुमारी समता दल प्रगतिशील, रेआज अहमद सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया, ललित कुमार घोष एसयूसीआइ, विकास कुमार शर्मा अपना किसान पार्टी, सुमन कुमार सिन्हा भारतीय पार्टी लोकतांत्रिक के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अवधेश कुमार, अर्चना कुमारी झा, ईं. नीतीश कुमार, नरेन्द्र गिरी, महीम कुमार, पूरन ठाकुर, विनोद कुमार, शिवनाथ सहनी एवं सीमा कुमारी चुनावी मैदान में हैं।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार