बगावत और भितरघात के बीच शिवहर में फंसी जदयू की प्रतिष्ठा

शिवहर। विधानसभा चुनाव के तहत मंगलवार को मतदान कर जनता ने अपना काम कर दिया है। यह चुनाव किसके लिए मंगलकारी होगा और किसके लिए अमंगलकारी यह अगले मंगलवार को ही साफ हो पाएगा। इन सबके बीच कयासों का दौर तेज हो गया है। जीत और हार का अनुमान लगाया जा रहा है। चाय की दुकान से लेकर गांव के चौराहे तक, चुनाव परिणाम की चर्चा हो रही है। लोग अपने-अपने हिसाब से प्रत्याशियों के हार-जीत के दावे कर रहे है। वैसे शिवहर में बागियों ने प्रमुख प्रत्याशियों का खेल बिगाड़ दिया हैं। वोटरों की माने तो बगावत और भितरघात के बीच शिवहर में जदयू की प्रतिष्ठा फंस गई है। एनडीए के वोट बैंक में सभी प्रमुख प्रत्याशियों ने सेंधमारी की है। जबकि, मुस्लिम वोटों का भी बिखराव जदयू के लिए अच्छा संकेत नहीं माना जा रहा है। भाजपा से बगावत कर निर्दलीय ही मैदान में उतरे राधाकांत गुप्ता राजद और जदयू, दोनों के लिए सिरदर्द बन गए है। विजय कुमार पांडेय ने भी लोजपा के वोट बैंक के अलावा एनडीए के वोट बैंक पर कब्जा जमाया है। उधर, जाप प्रत्याशी ने अल्पसंख्यक वोटों में सेंधमारी कर दी है। इसके अलावा श्रीनारायण सिंह की मौत के बावजूद समर्थकों ने उनके पक्ष में मतदान किया है। वोटों का जबरदस्त बिखराव भी जदयू के लिए चिता का विषय है। पार्टी और गठबंधन के कई बड़े नेता जदयू प्रत्याशी के खिलाफ काम कर रहे थे। जबकि, बागी समेत कई अन्य प्रत्याशियों ने जदयू प्रत्याशी को चारों ओर से घेरने की कोशिश की है। इसके चलते राजद की राह आसान कुछ हद तक आसान हो गई। हालांकि, जदयू समेत एनडीए के वोटर खामोश है। एनडीए के वोटों में बिखराव से राजद प्रत्याशी की राह कुछ हद तक आसान हो गई है। राजद द्वारा अभी से ही जीत का जश्न मनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। हालांकि, राजद के वोट बैंक में हल्की सेंधमारी हुई है। वैसे मतदान बाद सभी प्रत्याशी अपनी जीत का दावा कर रहे है। लोजपा प्रत्याशी विजय पांडेय ने भी भारी मतों के अंतर से जीत का दावा किया है। इन सबके बीच शिवहर से निर्दलीय प्रत्याशी राधाकांत गुप्ता ने भी अपनी जीत का दावा किया है। बहरहाल, शिवहर की जनता के मन में कौन उतर पाया है, इसके लिए चुनाव परिणाम का करना होगा इंतजार।

कोरोना से बचाव की व्यवस्था के बीच कालाजार के खिलाफ जंग यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार