दो मंत्रियों, एक मंत्री की बहू समेत 95 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में आज होगी लॉक

मधुबनी। बिहार विधान सभा आम चुनाव के तृतीय चरण वाले जिले के छह विधान सभा क्षेत्रों के कुल 95 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत मतदाता आज सात नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग कर ईवीएम में लॉक करेंगे। इन उम्मीदवारों में 11 महिला एवं 37 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं। हरलाखी से 17, बाबूबरही एवं बिस्फी से 13-13, बेनीपट्टी एवं लौकहा से 15-15 और खजौली से 22 उम्मीदवार अपनी-अपनी राजनीतिक किस्मत आजमा रहे हैं। प्रमुख उम्मीदवारों में बिहार सरकार के दो मंत्री विनोद नारायण झा एवं लक्ष्मेश्वर राय, दी प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया समेत कई वर्तमान एवं पूर्व विधायक शामिल है।


-----------------
तीन सीटों पर पूरे प्रदेश की निगाहें :
जिले की तीन सीटों पर पूरे प्रदेश की निगाहें टिकी हैं। ये सीटें हैं बेनीपट्टी, लौकहा व बाबूबरही। बेनीपट्टी में पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा एनडीए प्रत्याशी हैं। लौकहा में आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। वहीं, बाबूबरही सीट से दिवंगत पंचायती राज मंत्री स्व. कपिलदेव कामत की बहू मीना कामत इस बार चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रही हैं।
------------------
बिस्फी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार : तौकीर- नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी, डॉ. फैयाज अहमद-राजद, हरिभूषण ठाकुर बचोल-भाजपा, अवधेश कुमार-जनतांत्रिक लोकहित पार्टी, मो. औसाफ- सजद-डी, पुष्पम प्रिया- दी प्लूरल्स पार्टी, अरविद कुमार मिश्रा, अशोक कुमार राय, इन्द्रजीत महतो, भरत पासवान, मनीष कुमार, महेश्वर प्रसाद चौधरी एवं राजकुमार मुखिया-निर्दलीय।
--------------
लौकहा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार : प्रमोद कुमार प्रियदर्शी-लोजपा, भारत भूषण मंडल-राजद, लक्ष्मेश्वर राय-जदयू, आलोक कुमार यादव-सजद-डी, इन्दू देवी- राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट), कुमारी मालविका- भारतीय चेतना पार्टी, देव शंकर आर्य- भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी, भोला पासवान- प्राउटिस्ट ब्लॉक इंडिया, रंजीत कुमार यादव- सत्य बहुमत पार्टी, राम कुमार मंडल- वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल, ललित कुमार महतो-जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक), ललित मंडल-जागो हिन्दुस्तान पार्टी, इन्द्रदेव जी, दिनेश गुप्ता एवं बालेश्वर गुरमैता- निर्दलीय।
--------------
खजौली विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार : अरुण शंकर प्रसाद-भाजपा, सीताराम यादव-राजद, कुमार चैतन्य-दी प्लूरल्स पार्टी, चंद्रकेतु नारायण यादव- जनता दल राष्ट्रवादी, दिनेश प्रसाद सिंह- जनशक्ति विकास पार्टी, बबलू गुप्ता- रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले), ब्रज किशोर यादव- जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक), राजदेव दास-भारतीय सबलोग पार्टी, राम कुमार राम- बहुजन मुक्ति पार्टी, राम सुफल यादव- जन मिथिला विकास पार्टी, रितेश कुमार मंडल- प्रबल भारत पार्टी, विरेंद्र कुमार यादव-सजद-डी, सैयद हस्सानुल हक-आजाद समाज पार्टी (कांशीराम), हरि भूषण कुमार- लोग जन पार्टी- सेक्युलर, अमित कुमार महतो, अंबिका प्रसाद सिंह, दिलीप कुंवर, नरेश कुमार सिंह, पुरुषोत्तम प्रसाद गुप्ता, प्रमिला देवी, ब्रजेश राउत एवं राम नारायण ठाकुर-निर्दलीय।
--------------
बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार : नागेंद्र प्रसाद यादव- बहुजन समाज पार्टी, भावना झा- इंडियन नेशनल कांग्रेस, विनोद नारायण झा-भाजपा, अनुराधा सिंह-दी प्लूरल्स पार्टी, नूतन देवी- रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले), अबु बकर रहमानी, अमरनाथ, चंदन कुमार, नीरज कुमार झा, मिथिलेश चंद्र झा, राजेश कुमार यादव, रुपेश कुमार, ललन किशोर झा, विनोद शंकर झा एवं विनोदानंद कामत-निर्दलीय।
------------------
बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार : अमरनाथ प्रसाद-लोजपा, उमाकांत यादव-राजद, महेंद्र प्रसाद सिंह- राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, मीना कुमारी-जदयू, अनिल कुमार यादव- रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले), मनोज झा-समता पार्टी, राज कुमार सिंह-जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक), रामा सहनी-भारतीय चेतना पार्टी, विद्यासागर मंडल-जागो हिदुस्तान पार्टी, विश्वनाथ राय-भारतीय राष्ट्रीय दल, शालिनी कुमारी-दी प्लूरल्स पार्टी, शिव नंदन मंडल- वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल एवं महा नारायण राय-निर्दलीय।
------------------
हरलाखी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार : राम नरेश पांडेय भाकपा, विकाश कुमार मिश्र-लोजपा, संतोष कुमार सिंह-राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, सुधांशु शेखर-जदयू, देवन मुखिया-संयुक्त विकास पार्टी, नगीना प्रसाद महतो- स्वाभिमान पार्टी, मोहम्मद यूनुस- बहु जन मुक्ति पार्टी, संजीव कामत- भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी, संतोष कुमार झा- जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक), अजय भगत, अर्चना देवी, दिनेश कुमार यादव, मंगेश झा, मंदाकिनी चौधरी, मो. शब्बीर, श्रवन कुमर यादव एवं सतीश कुमार-निर्दलीय।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार