आपराधिक छवि वालों को नहीं बनाया जाएगा काउंटिग एजेंट

जहानाबाद। विधानसभा चुनाव के मतगणना के लिए अपराधिक छवि के व्यक्ति को काउंटिग एजेंट नहीं बनाया जाएगा। वही लोग मतगणना अभिकर्ता बनाए जाएंगे जो स्वच्छ छवि के होंगे। इस बाबत निर्देश घोसी के निर्वाची पदाधिकारी व डीसीएलआर मो शिवगतुल्लाह ने अभिकर्ताओं की बैठक में दी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि स्वच्छ छवि के व्यक्ति को ही चुनाव अभिकर्ता बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र पर बरबट्टा मोड़ से होकर ही लोग पहुंचेंगे। उन्होंने बैठक में मौजूद अभ्यर्थियों को मतगणना प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी। निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि किसी भी मतगणना अभिकर्ता को मोबाईल के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर प्रवेश नहीं करना है। उन्होंने कहा कि इवीएम के लिए 14 टेबल बनाए जाएंगे। जबकि चार टेबल पर बैलेट पेपर के मतों की गिनती की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभिकर्ताओं द्वारा मतगणना अभिकर्ताओं की जो सूची दी जाएगी उसकी जांच पड़ताल भी कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि घोसी विधानसभा क्षेत्र में 383 मतदान केंद्रों के वोटों की गिनती की जाएगी जो 28 चक्र तक चलेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को मतगणना केंद्र के 100 मीटर की परिधि तक आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक राउंड की गिनती की जानकारी ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से दी जाएगी।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार