कैंपस : पीएचडी एडमिशन टेस्ट के लिए प्राचार्यों को दिए गए आवश्यक निर्देश

जासं, दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने पीएचडी एडमिशन टेस्ट के लिए सभी संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों को दिशा-निर्देश जारी किया है। बताया है कि दिसंबर 2020 के तृतीय सप्ताह में पीएचडी एडमिशन टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। पीएटी 2020 के आयोजन को लेकर शोध पर्यवेक्षकों के अधीन रिक्तियों को लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है। कॉलेजों के वैसे शिक्षकों को जिनके पास शोध पर्यवेक्षक के लिए अहर्ता प्राप्त है। इन्हें विहित प्रपत्र भरकर संबंधित विवि विभागाध्यक्षों को 25 दिसंबर तक उपलब्ध कराना है। शोध पर्यवेक्षकों के लिए अर्हता जारी जारी किया हया है। बताया गया है कि संबद्ध कॉलेज के वैसे पीएचडी डिग्रीधारी शिक्षक पर्यवेक्षक के लिए उपयुक्त माने जाएंगे जिनकी नियुक्ति कॉलेज सेवा आयोग या चयन समिति की अनुशंसा पर विधिवत हुई हो तथा इनकी नियुक्तियों में विश्वविद्यालय की सहमति प्राप्त हो। सहायक प्राचार्य कोटि के वैसे पीएचडी डिग्रीधारी शिक्षक जिनका कम से कम दो शोध प्रकाशन यूजीसी द्वारा चिन्हित जर्नल या रेफर्ड जर्नल में हो। सहायक प्राचार्य के अधीन चार शोधार्थी कार्य कर सकते हैं। -


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार