जिला नियंत्रण कक्ष से रहेगी पैनी नजर, सूचना एवं शिकायत के लिए नंबर जारी

मधुबनी। जिले के छह विधान सभा क्षेत्रों-हरलाखी, बेनीपट्टी, बिस्फी, बाबूबरही, खजौली एवं लौकहा में तृतीय एवं अंतिम चरण के तहत आज मतदान कराया जाएगा। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक कराया जाएगा। मतदान के दिन मतदान की स्थिति पर सूक्ष्म निगरानी रखने के लिए समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष पोल्ड ईवीएम के बज्र गृह में जमा होने तक कार्यरत रहेगा। उक्त छह विधान सभा क्षेत्रों में मतदान की स्थिति पर पैनी नजर रखने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर एवं फैक्स नंबर जारी कर दिया गया है। जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबरों पर चुनाव से संबंधित किसी प्रकार का सूचना या शिकायत भी की जा सकती है।

लखनौर में भूमि विवाद में मारपीट, तीन घायल यह भी पढ़ें
----------------
विधान सभावार जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या : - हरलाखी विधान सभा क्षेत्र के लिए जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या- 06276-221027/221028 - बेनीपट्टी विधान सभा क्षेत्र के लिए जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या-06276- 221037/221038 - खजौली विधान सभा क्षेत्र के लिए जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या-06276- 221041/221042 - बाबूबरही विधान सभा क्षेत्र के लिए जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या-06276- 221045/221046 - बिस्फी विधान सभा क्षेत्र के लिए जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या-06276- 221047/221048 - लौकहा विधान सभा क्षेत्र के लिए जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या-06276- 221050/221051 - उक्त छह विधान सभा क्षेत्रों के लिए फैक्स नंबर 06276- 222209 - दैनिक जागरण का हेल्पलाइन नंबर (व्हाट्सएप नंबर)-9473282140
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार