पंचायत रोजगार सेवक हत्याकांड का फरार अभियुक्त गिरफ्तार

औरंगाबाद। पंचायत रोजगार सेवक राजेंद्र प्रसाद हत्याकांड के फरार नामजद अभियुक्त रास बिहारी महतो उर्फ रासु बिहारी महतो को पुलिस ने संसा गांव से गिरफ्तार किया है। शनिवार को पुलिस ने बताया कि वह मखरा गांव का ही निवासी है, जो संसा में छुपा हुआ था। गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार भगत ने उसे गिरफ्तार किया है।

मालूम हो कि गत 28 मई की रात्रि मखरा के अयोध्या बिगहा निवासी रोजगार सेवक राजेंद्र प्रसाद की हत्या अपराधियों द्वारा घर में घुसकर कर दी गयी थी। इस मामले में सात नामजद अभियुक्त बनाये गये थे, जिनमें से अभी तक छह नामजद अभियुक्त गिरफ्तार हो चुके हैं। एक और नामजद गुड्डू राजवंशी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रास बिहारी महतो संसा गांव में है, जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि वह फरार चल रहा था। गत चार नवंबर को उसके घर पर न्यायालय द्वारा जारी इश्तेहार भी चिपकाया गया था और डुगडुगी भी पिटवाई गयी थी। इसी तरह एक और नामजद अभियुक्त अरई निवासी गुड्डू राजवंशी के घर पर भी न्यायालय द्वारा जारी इश्तेहार चिपकाते हुये डुगडुगी बजवायी गई थी। पुलिस अब उसे गिरफ्तार करने के लिए प्रयास कर रही है। ----------------------------------- मारपीट में तीन घायल संवाद सहयोगी, दाउदनगर (औरंगाबाद) : चौरम टोला आंकोपुर गांव में रास्ता विवाद को लेकर शुक्रवार को हुई मारपीट की घटना में तीन व्यक्ति घायल हो गये। सालिक रजवार, गनौरी राजवंशी एवं राजू रंजन राजवंशी घायल हुए हैं। तीनों घायलों का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार