बेगूसराय में पांच और मिले कोरोना पॉजिटिव, 27 किए गए डिस्चार्ज

बेगूसराय। जिले में कोरोना वायरस से पांच और व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। अब यहां संक्रमितों की कुल संख्या 06 हजार 547 हो गई है। कोरोना वायरस से संक्रमित 27 और व्यक्ति स्वस्थ भी हुए, जिन्हें शनिवार को डिस्चार्ज किया गया। अब यहां स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 06 हजार 460 हो गई है। वर्तमान में 58 मामले यहां एक्टिव हैं तथा कोरोना वायरस से 29 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। डीएम अरविद कुमार वर्मा ने कहा कि नए संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उन्होंने लोगों से मास्क पहनने तथा शारीरिक दूरी का अनुपालन करने की अपील की है। किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस का लक्षण महसूस होने पर स्थानीय पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से संपर्क करने की अपील उन्होंने लोगों से की। ताकि आवश्यकता अनुसार सैंपल की जांच एवं अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा सके। कोविड-19 के संबंध में किसी व्यक्ति को जानकारी, परामर्श व शिकायत दर्ज कराने के लिए उन्होंने जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06243-222835 के साथ-साथ कोविड-19 टॉल-फ्री नंबर 18003456604 पर संपर्क करने की अपील भी की है। ताकि आवश्यकता अनुसार कार्रवाई संभव हो सके। 224 लोगों की कोरोना जांच में मिला एक पॉजिटिव


चेरिया बरियारपुर : पीएचसी समेत प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को कुल 224 लोगों के कोरोना संक्रमण की जांच की गई। इन सभी लोगों में से एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बारे में जानकारी देते हुए पीएचसी प्रभारी डॉ. पृथ्वीराज ने बताया कि सभी लोगों की यह जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट किट द्वारा की गई। पीएचसी के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना जांच के लिए कैंप लगाया जा रहा है। क्षेत्र के संक्रमितों की होम आइसोलेशन में स्थानीय प्रशासन के द्वारा निगरानी की जा रही है। पीएचसी प्रभारी ने ठंड के मौसम में कोरोना को लेकर विशेष ऐहतियात बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में लगातार संक्रमण की जांच की जा रही है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार