2015 के चुनाव से जाले और केवटी विधानसभा क्षेत्रों में अधिक हुआ मतदान

दरभंगा। तीसरे चरण में जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में हुए चुनाव में 2015 के तुलना में जाले और केवटी विधानसभा क्षेत्र में अधिक मतदान हुआ। जाले में 2015 में वोटिग प्रतिशत 52 फीसद था। जबकि, इस वर्ष बढ़कर वोटिग प्रतिशत 53.8 फीसद हो गया। वहीं केवटी में 2015 में वोटिग प्रतिशत 54 फीसद जो इस वर्ष बढ़कर 55.3 फीसद पहुंच गया। शेष दरभंगा शहरी, बहादुरपुर और हायाघाट विधानसभा क्षेत्र में 2015 की तुलना में कम मतदान हुए। 2015 में दरभंगा शहरी में वोटिग प्रतिशत 57 फीसद था। जो घटकर 55.5 फीसद पर पहुंच गया। वहीं बहादुरपुर में 2015 में वोटिग प्रतिशत 58 फीसद था।इस वर्ष वोटिग प्रतिशत 55.2 फीसद रहा। जबकि, हायाघाट में 2015 में वोटिग प्रतिशत 56 फीसद रहा। लेकिन, इस वर्ष वोटिग प्रतिशत मात्र 54.9 फीसद ही रहा। ऐसे पांचों विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक मतदान दरभंगा शहरी क्षेत्र में हुआ। वोट प्रतिशत को लेकर राजनीतिक पंडित जोड़-घटाव करने में लग गए हैं।


------------------
विस सीट का नाम- दरभंगा शहरी :
2005 में वोटिग प्रतिशत : 47 फीसद
2010 में वोटिग प्रतिशत : 52 फीसद
2015 में वोटिग प्रतिशत : 57 फीसद
2020 में वोटिग प्रतिशत : 55.5 फीसद
-------------
विस सीट का नाम : जाले 2005 में वोटिग प्रतिशत : 40 फीसद
2010 में वोटिग प्रतिशत : 44 फीसद
2015 में वोटिग प्रतिशत : 52 फीसद
2020 में वोटिग प्रतिशत : 53.8 फीसद
-----
विस सीट का नाम- केवटी 2005 में वोटिग प्रतिशत : 41 फीसद
2010 में वोटिग प्रतिशत : 46 फीसद
2015 में वोटिग प्रतिशत : 54 फीसद
2020 में वोटिग प्रतिशत : 55.3 फीसद
-----------------------
विस सीट का नाम- बहादुरपुर 2010 में वोटिग प्रतिशत : 50 फीसद
2015 में वोटिग प्रतिशत : 58 फीसद
2020 में वोटिग प्रतिशत : 55.2 फीसद
-------------------
विस सीट का नाम- हायाघाट
2005 में वोटिग प्रतिशत : 45 फीसद
2010 में वोटिग प्रतिशत : 49 फीसद
2015 में वोटिग प्रतिशत : 56 फीसद
2015 में वोटिग प्रतिशत : 54.9 फीसद
-------------
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार