प्रधानमंत्री मोदी ने बाइडन और हैरिस को जीत की बधाई दी

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बाइडन को राष्ट्रपति चुनाव में जीत की बधाई दी है. पीएम मोदी ने जो बाइडन की जीत को शानदार बताया है. भारतीय प्रधानमंत्री ने कमला हैरिस को भी बधाई दी और भारत से उनकी जड़ों को भी याद किया. कमला हैरिस की माँ तमिलनाडु की थीं. मोदी ने ट्विटर पर लिखा है, "आपकी कामयाबी बेहतरीन है. आपकी जीत से न केवल भारत स्थित आपके रिश्तेदारों गौरवान्वित हैं बल्कि सभी भारतीय-अमेरिकी नागरिकों के लिए गौरव का पल है. मोदी और ट्रंप की दोस्ती की चर्चा तो पूरे कार्यकाल में रही लेकिन बाइडन प्रशासन के साथ कैसे रिश्ते बनते हैं ये देखना बाक़ी है. हलांकि कहा जा रहा है कि भारत और अमेरिका अहम साझेदार हैं ऐसे में सरकार बदलने से भारत के साथ रिश्तों पर असर नहीं पड़ेगा. सोनिया और राहुल ने भी दी शुभकामनाएं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अमेरिका का 46वां राष्ट्रपति चुने जाने पर जो बाइडन को शुभकामनाएं दी और कहा कि दोनों नेताओं के परिपक्व नेतृत्व में अमेरिका और भारत, इस क्षेत्र और पूरी दुनिया में शांति और विकास के लिए मिल कर काम करेंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जो बाइडन और कमला हैरिस को सोशल मीडिया पर बधाई संदेश भेजा है और उम्मीद जताई है कि वो अमेरिका को एकजुट करेंगे और उसे दिशा देंगे. उन्होंने भारतीय मूल की कमला हैरिस को उप-राष्ट्रपति पद के लिए चुने जाने की बाधाई देते हुए लिखा कि "ये हमारे लिए गर्व की बात है कि अमेरिका की पहली महिला उप-राष्ट्रपति की जड़ें भारत से जुड़ी हैं." -BBC

अन्य समाचार