ट्रेनिग में मतगणना कर्मियों की हुई लिखित परीक्षा

शेखपुरा। मंगलवार को शेखपुरा में होने वाली मतगणना की तैयारी को लेकर रविवार को अंतिम प्रशिक्षण हुआ। इसमें मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त सभी सरकारी कर्मियों को मतगणना की बारीकियों के साथ चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के बाद सभी मतगणना कर्मियों की लिखित परीक्षा हुई। इसमें मतगणना से जुड़े 20 तरह के सवाल पूछे गये थे। लिखित परीक्षा में सभी कर्मी पास घोषित हुए। इसके पहले प्रशिक्षण कोषांग के नोडल अधिकारी तथा जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी खिलाफत अंसारी के साथ मास्टर ट्रेनर मुरारी प्रसाद तथा रंजीत सिंह ने कर्मियों को मतगणना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी। प्रशिक्षण लेने वालों में गणना सहायक, सुपरवाइजर तथा माइक्रो आब्जर्बर भी शामिल थे। प्रशिक्षण में ही सभी मतदानकर्मियों को फोटो पहचान पत्र भी निर्गत किया गया। मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों को मतगणना से एक दिन पहले सोमवार को अंतिम प्रतिनियुक्ति पत्र दिया जाएगा। आज मिले प्रतिनियुक्ति पत्र में सिर्फ यह जानकारी होगी कि अमुक कर्मी को किस विधानसभा चुनाव के वोटों की मतगणना में लगाया गया है। किसको किस टेबल पर लगाया जाएगा यह कल मतगणना से ठीक पहले बताया जायेगा। यह व्यवस्था मतगणना की गोपनीयता बनाये रखने के लिए की गई है। काउंटिग पेपर पर एजेंट का हस्ताक्षर अनिवार्य


जागरण संवाददाता, शेखपुरा :
मतगणना में काउंटिग पेपर पर उम्मीदवारों के काउंटिग एजेंटों का भी हस्ताक्षर लिया जाएगा। प्रशिक्षण में इसकी अनिवार्यता के बारे में कर्मियों को जानकारी दी गई। मंगलवार को मतगणना का विधिवत कार्य सुबह आठ बजे से जवाहर नवोदय विद्यालय में शुरू होगा। मतगणना कर्मियों को सुबह छह बजे पहुंचने तथा अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है। मतगणना कार्य से जुड़े अधिकारी ने बताया वज्रगृह से आई ईवीएम को सबसे पहले टेबल पर उसका सील पेपर देखा जायेगा। इसके बाद इसमें पड़े कुल मतदान और उसके बाद अलग-अलग उम्मीदवारों को मिले वोट कि गिनती होगी। वोट की गिनती के बाद प्रपत्र पर सभी उम्मीदवारों को मिले वोटों को अंकित किया जायेगा। बाद में प्रपत्र पर सबसे पहले गणना सहायक का हस्ताक्षर होगा। बाद में संबंधित टेबुल पर तैनात उम्मीदवारों के काउंटिग एजेंटों का भी हस्ताक्षर लिया जाएगा। इसके बाद प्रपत्र को निर्वाची पदाधिकारी के टेबल पर भेजा जाएगा। मतगणना में किसी भी को मोबाइल फोन या दूसरा कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने की मनाही होगी।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार