सुकन्या खाता से लाखों का गबन, हुसैनी डाकघर के पोस्टमास्टर निलंबित

मोतिहारी । प्रधानमंत्री की बेटियों के लिए महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओं योजना के तहत सरकार जहां सुकन्या खाता खोलने को लेकर प्रचार-प्रसार कर रही है। वहीं दूसरी ओर डाक विभाग के ही कर्मी इस योजना में पलिता लगाने में लगे हैं। ग्रामीण इलाकों के डाकघरों में इस योजना के तहत बड़े पैमाने पर सुकन्या खाते खोले गए हैं। जबकि डाक विभाग के कर्मी इन खातों में फर्जीवाड़ा कर लाखों रुपये का चुना लगा रहे हैं। ऐसा ही मामला हुसैनी डाकघर से आया है। जहां सुकन्या खाता और सावधिक जमा योजना के दर्जनों खाता से लाखों रुपये का गबन कर लिया गया है। मामले का खुलासा होने के बाद चंपारण प्रमंडल के डाक अधीक्षक आरएन शर्मा ने हुसैनी डाकघर के पोस्टमास्टर मो. सदिक का प्रभार छीन कर निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई पूर्वी क्षेत्र के डाक निरीक्षक मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में गठित तीन सदस्यीय टीम के जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद की गई है। जानकारी के मुताबिक इस मामले में हुसैनी डाकघर के जीडीएस पैकर मनौउअर आलम को पूर्व में ही निलंबित कर दिया गया था। इस मामले में डाक अधीक्षक श्री शर्मा ने पोस्टमास्टर और जीडीएस पैकर पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। डाक अधीक्षक श्री शर्मा ने बताया कि मामले में पोस्टमास्टर सदिक का लापरवाही व संलिप्तता सामने आई है। वे डाकघर में पिछले दो वर्षो से तैनात थे। वे अपने से खाता खाता में जमा व निकासी नहीं करके जीडीएस पैकर मनौउअर से कराते थे। साथ ही भाउचर फाड़कर फेंकने और उसका राशि रख लेने का भी आरोप है। इस मामले में हुसैनी डाकघर के कई और कर्मियों पर गाज गिर सकती है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार