मतगणना को ले अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई : डीएम

मोतिहारी। जिले के 12 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई है। मंगलवार की सुबह आठ बजे से जिला मुख्यालय में बनाए गए तीन मतगणना केंद्रों पर मतों की गिनती प्रारंभ की जाएगी। बज्रगृह की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतों की गिनती प्रारंभ होगी। मतगणना केंद्रों के आसपास सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। मतगणना केंद्रों के भीतर बिना पास किसी के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल ने मतगणना केंद्रों का निरीक्षण कर कर्मियों व अधिकारियों को उनके कार्यों के बारे में बताया। कहा कि मतगणना केंद्र व बाहर किसी प्रकार के अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मतगणना को ले मतगणना कर्मियों, पर्यवेक्षक, माइक्रो ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त माननीय प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं निर्वाची पदाधिकारियों की उपस्थिति में एनआईसी वीसी रूम में डीआईओ एवं एडीआईओ द्वारा रेंडमाइज कर किया गया। मतगणना को ले कर्मियों, पर्यवेक्षक, माइक्रो ऑब्जर्वर का गठन किया गया। पूर्ण बहुमत से बनेगी एनडीए सरकार : राधामोहन मोतिहारी, संस : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री व मोतिहारी के सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर किए जा रहे एक्जिट पोल मंगलवार को मतगणना के साथ ही ध्वस्त हो जाएगा और राज्य में एनडीए पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। वे मतगणना की पूर्व संध्या पर भाजपा जिला कार्यालय में खुद की देखरेख में कराए गए साज-सज्जा का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मतगणना को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी जोश-खरोश है। यह जिला भाजपा का गढ़ है इसलिए कार्यकर्ता इसे बरकरार रखने के लिए कमर कस चुके है। श्री सिंह ने कहा कि मोतिहारी संसदीय क्षेत्र की छह की छह सीटें एनडीए बड़े बहुमत से जीतेगा, वहीं जिले की अन्य छह सीटें एनडीए की झोली में आएगी। मतगणना के पूर्व संध्या पर भाजपा जिला कार्यालय में नेताओं और कार्यकर्ताओं के आने जाने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। भाजपा जिला कार्यालय को सजाने के कार्य अंतिम चरण में है। सांसद श्री सिंह स्वयं अपनी देख रेख में सारे कार्य निष्पादित करवा रहे हैं। भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, एनडीए प्रत्याशी मोतिहारी प्रमोद कुमार, कल्याणपुर प्रत्याशी सचिन्द्र प्रसाद सिंह, जिला महामंत्री मार्तण्ड नारायण सिंह, नगर अध्यक्ष उत्तरी मंडल योगेंद्र प्रसाद, नगर अध्यक्ष दक्षिणी मंडल रविभूषण श्रीवास्तव, जिला संयोजक आईटी सेल पंकज सिन्हा, मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद, जिला संयोजक क्रीड़ा मंच भोला गुप्ता, आमिर जावेद सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

लोहे की कड़ी से भूमि की पैमाइश प्रथा पर लगेगी ब्रेक यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार