Corona के 40 हजार से कम मामले, रिकवरी दर 92.64 फीसदी

नयी दिल्ली। पिछले कुछ दिनों की तुलना में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के नये मामलों में कमी आयी है और ये 4० हजार से नीचे आ गए हैं वहीं इसको मात देने वालों की दर 92.64 फीसदी हो गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 38,०74 नई पुष्टि हुई है तथा 42,०33 मरीज स्वस्थ हुए तथा 448 लोगों की मृत्यु हो गयी है। इन्हें मिलाकर अब तक 85.91 लाख लोग संक्रमित हुए है जिनमें से 79.59 लाख स्वस्थ्य हो चुके है और 1,27,०59 लोगों ने जान गंवाई है। नये मामलों की तुलना में स्वस्थ्य होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामले 4,4०8 घटकर अब 5,०5,265 रह गये हैं।
इस समय स्वस्थ होने वालों की दर 92.64, मृत्यु दर 1.48 तथा सक्रिय मामलों की दर 5.88 फीसदी रह गयी है। इस जानलेवा विषाणु से सर्वाधिक प्रभावित हुए महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों की फिर से एक लाख के ऊपर हो गये हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 3,192 सक्रिय मामलों की वृद्धि होने से इनकी संख्या बढèकर 1,००,488 तक पहुंच गयी। जबकि 85 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 45,325 हो गयी है। इस महामारी से निजात पाने वाले की संख्या बढèकर 15.77 लाख से अधिक हो गयी है। (एजेंसी)

अन्य समाचार