जमानत बचाना तो दूर कई प्रत्याशी नोटा की संख्या से भी रहे पीछे

बिहारशरीफ। कोरोना काल में होने वाला यह पहला विधानसभा चुनाव रहा। इस कारण कई एहतियात बरते गए। मतगणना केंद्र पर भीड़ पर अंकुश लगाने के लिए इस बार मतगणना टेबलों की संख्या में कमी लाई गई। सातों विधानसभा के लिए 14-14 टेबल बनाए गए। मतगणना केंद्र भी दो बना दिए गए। पांच विधानसभा क्षेत्र बिहारशरीफ, अस्थावां, नालंदा, हरनौत, राजगीर की मतगणना बिहारशरीफ के नालंदा कॉलेज प्रांगण में हुई, जबकि दो विधानसभा क्षेत्र हिलसा व इस्लामपुर के लिए बिहारशरीफ के सोगरा कॉलेज को मतगणना केंद्र बनाया गया था। इसके कारण मतगणना की गति धीमी रही। सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई, पर शाम चार बजे तक केवल 35 प्रतिशत मतों की गिनती ही हो पाई। मालूम हो सातविधान सभा क्षेत्रों के चुनाव में कुल 144 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इस मतदान में कुल 52.39 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने पसंद के प्रत्याशियों को वोट डाला। लेकिन, मतदाताओं की एक बड़ी संख्या ने किसी को भी न पसंद करते हुए नोटा को मत दिया। अगर विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के मत पर नजर डालें तो इनमें से कुछ मतदाताओं के मत की संख्या हैरान करने वाली रही। जमानत बचाना तो दूर, कई प्रत्याशी तो नोटा में दिए गए मतों की संख्या से भी पीछे रहे।


------------------------
जानें किस विधानसभा में कितने प्रत्याशी और कितने फीसद मतदान
...............
1. हरनौत : 24 प्रत्याशी, 51.68 फीसद
2. नालंदा : 20 प्रत्याशी, 54.61 फीसद
3. राजगीर : 22 प्रत्याशी, 53.48 फीसद
4. बिहारशरीफ : 23 प्रत्याशी, 48.36 फीसद
5. इस्लामपुर : 17 प्रत्याशी, 55.73 फीसद
6. अस्थावां : 19 प्रत्याशी, 49.22 फीसद
7. हिलसा : 19 प्रत्याशी, 54.68 फीसद
...............
बिहारशरीफ विधान सभा क्षेत्र 24वें राउंड तक
नोटा का बटन दबाने वाले मतदाताओं की कुल संख्या : 743 नोटा में दिए गए मत से कम वोट लाने वाले प्रत्याशी
पार्टी का नाम मतदान संख्या
रवि रंजन कुमार जनता पार्टी 330
सुनील पासवान निर्दलीय 224
सचिन कुमार निर्दलीय 395
कौशल कुमार उर्फ भारत मानस निर्दलीय 201
उमेश पासवान निर्दलीय 483
प्रभात कुमार निराला भागीदारी पार्टी 364
अनीश कुमार शोषित समाज दल 222
अशोक कुमार राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी 254
इरशाद अहमद ऑल इंडिया माइनोरिटी फ्रंट 205
मो. अख्तर लोकतांत्रिक जनता दल 728
आदर्श पटेल जनतांत्रिक विकास पार्टी 641
-----------------
नालंदा विस क्षेत्र 27वें राउंड तक
नोटा का बटन दबाने वाले मतदाताओं की संख्या 1127
प्रत्याशी पार्टी मतदान की संख्या
सुमंत विक्रम राव निर्दलीय 584
वंदना सिन्हा निर्दलीय 600
देव कुमार निर्दलीय 732
ब्रह्मदेव प्रसाद शोषित समाज दल 891
राजीव कुमार युवा बिहार सेना 754
राजकुमार सिंह भारत भ्रष्टाचार मिटाओ पार्टी 665
इन्द्रजीत पासवान पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया 914
अशोक कुमार लोक विकास मोर्चा 467
अजय कुमार जन अधिकार पार्टी 649 -----------------------------------------------------------------------------------------------
इस्लामपुर विधानसभा 26वें राउंड तक नोटा का बटन दबाने वाले मतदाताओं की संख्या : 897 प्रत्याशी पार्टी का नाम वोटों की संख्या
अजय कुमार निर्दलीय 734
विकास कुमार गौरव नेशनल जागरण पार्टी 684
मुन्ना कुमार केशरी जनता दल सेकुलर 613
मदन कुमार प्रगतिशील मगही समाज 334
पंकज कुमार भारतीय भ्रष्टाचार मिटाओ पार्टी 263
दयानंद प्रसाद द प्युरलस पार्टी 520
कुमार पंकज प्रसाद भारतीय इंकलाब पार्टी 209
अजीत कुमार भारतीय जन वादी पार्टी 358
सियाशरण प्रसाद सिंह नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी 826
---------------------------------------------------------------------------------
अस्थावां विधान सभा क्षेत्र 25वें राउंड तक
नोटा का बटन दवाने वाले मतदाताओं की संख्या : 940 प्रत्याशी पार्टी का नाम वोटों की संख्या
सुजय कुमार राष्ट्रीय सेकुलर मजलिस पार्टी 464
सचिन्द्र कुमार भारतीय पार्टी 515
विनीता कुमारी शिवसेना 363
राजीव रंजन भारतीय सब लोक पार्टी 530
रघुनाथ राम राष्ट्रीय जनवादी पार्टी 838
देवकी पासवान भारतीय राष्ट्रीय दल 795
गनौरी मोची बहुजन मुक्ति पार्टी 819
----------------------------------------------------------------------------------
हिलसा विधान सभा क्षेत्र 29वें राउंड तक
नोटा का बटन दबाने वाले मतदाओं की संख्या 936 प्रत्याशी पार्टी का नाम संख्या
श्यामकांत कुमार नेशनल जागरण पार्टी 626
राजीव नयन प्रसाद द प्लूरल्स पार्टी 545
रविन्द्र दास शोषित समाज दल 452
ममता रानी प्रबल भारत पार्टी 449
नीरज शर्मा जनता दल सेकुरल 394
कुमार हरिचरण सिंह यादव भारतीय मोमिन फ्रंट 227
जैनेन्द्र कुमार नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी 893
-----------------------------------------------------------------------------
हरनौत विधानसभा 17वें राउंड तक
हरनौत
नोटा का बटन दबाने वाले मतदाताओं की संख्या : 704 प्रत्याशी पार्टी का नाम संख्या
शिव नारायण निर्दलीय 191
लल्लू राम निर्दलीय 228
पिन्टू कुमार निर्दलीय 262
आलोक कुमार निर्दलीय 539
शशिरंजन सुमन आम जनता पार्टी 551
बहुमूल्य कुमार सिंह प्रबल भारत पार्टी 857
प्रियंका कुमारी शोषित समाज दल 457
चन्द्र उदय कुमार द प्लुरलस पार्टी 372
गणेश कुमार समता पार्टी 419
कन्हैया लाल यादव स्वराज पार्टी 240
आलोक कुमार सत्य बहुमत पार्टी 400
---------------------------------------------------------------------
राजगीर विधानसभा 14वें राउंड तक
नोटा का बटन दबाने वाले मतदाताओं की संख्या : 649
प्रत्याशी पार्टी का नाम संख्या
सुरेश राम निर्दलीय 75
सुरेश कुमार दास निर्दलीय 348
सत्येन्द्र कुमार निर्दलीय 625
विलास पासवान निर्दलीय 330
बलराम दास निर्दलीय 118
सोनू कुमार लोक जन विकास मोर्चा 157
सुरेन्द्र कुमार आर्य मानववादी पार्टी 587
संजय कुमार राष्ट्रीय सेकुलर मजलिस 329
राकेश पासवान भारतीय राष्ट्रीय दल 555
महेश पासवान भारत भ्रष्टाचार मिटाओ पार्टी 204
जगदेव दास जय महाभारत पार्टी 205
कुमारी गुंजा सिन्हा जन अधिकार पार्टी 221
आरती देवी शोषित समाज दल 243
अमित कुमार पासवान जनता दल सेकुलर 246
पप्पू पासवान नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी 279
सुरेश राम निर्दलीय 132
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार