झंझारपुर की जनता मेरा परिवार, यह जीत आम जनता को समर्पित : नीतीश मिश्रा

मधुबनी। झंझारपुर भाजपा पार्टी कार्यालय पर हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक सह पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि यह ऐतिहासिक जीत झंझारपुर की जनता को समर्पित है। उनके स्नेह, प्यार और आशीर्वाद का ही परिणाम है कि उन्हें यहां की जनता ने अपार बहुमत से उन्हें जिताया है। जितना अपार बहुमत से यहां की जनता ने उन्हें जिताया है उतना ही दायित्व कर्तव्य का बोध हो रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि वे झंझारपुर की जनता के विश्वास पर खड़ा उतरने की भरपूर कोशिश करेंगे। नव निर्वाचित विधायक ने कहा कि यहां की पूरी जनता चाहे किन्हीं ने समर्थन किया या नहीं किया सभी हमारे परिवार की तरह हैं। वे झंझारपुर को विकास के मायने में बिहार में अव्वल लाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने जनता से अपील की कि आप अपना स्नेह इसी तरह बनाए रखें और कोई समस्या हो तो सीधे बातचीत करें। किसी वाया मीडिया से बात करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि वे 24 घंटे आपकी सेवा में हैं। उन्होंने भाजपा तथा एनडीए कार्यकर्ताओं की मेहनत के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि सभी कार्यकर्ता तत्परता से जनता की सेवा में लगे रहें। कोई समस्या हो तो उसका निराकरण करें। उन्होंने कहा कि उनका रोम-रोम झंझारपुर के लिए समर्पित है। उन्होंने खुले मन से कहा कि उन्हें इस अपार बहुमत से जीत की आशा नहीं थी जिसे यहां की जनता ने कर दिखाया। इससे पूर्व नीतीश मिश्रा अपने पैतृक गांव बलुआ गए। जहां कुलदेवता की पूजा की और पिता पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्र की समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि और कृतज्ञता अर्पित की। भाजपा कार्यालय में मीडिया से बात भी की और मीडिया के सवाल पर उपमुख्यमंत्री तथा मंत्री बनने की किसी संभावना को खारिज किया और कहा कि भाजपा नेतृत्व का जो आदेश होगा उसे वे स्वीकार करेंगे। इस सवाल पर कि मुख्यमंत्री कौन होगा-कहा कि भाजपा नेतृत्व ने शुरुआत में ही बिहार में नीतीश कुमार के प्रति विश्वास व्यक्त किया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार