चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के 17 में से 10 प्रत्याशी को नहीं मिल सका एक प्रतिशत भी वोट

बेगूसराय। चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के बाद कुल वैध 150,833 लाख वोट में से सर्वाधिक 68,635 वोट लाकर राजद प्रत्याशी राजवंशी महतो ने जदयू की मंजू वर्मा को 40 हजार 272 मतों के विशाल अंतर से पराजित किया। राजद प्रत्याशी को 45.22 प्रतिशत वोट प्राप्त हुआ है। मतगणना के बाद चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनने के लिए संघर्षरत 17 प्रत्याशियों में से 10 प्रत्याशी एक-एक प्रतिशत वोट भी प्राप्त नहीं कर सके। 14 उम्मीदवारों की तो जमानत तक जब्त हो गई। सबसे हास्यास्पद स्थिति पुष्पम प्रिया के प्यूरल्स पार्टी की प्रत्याशी मधु श्वेता की हुई। उन्हें मात्र 650 मतदाताओं ने अपना आशीर्वाद दिया। वहीं 529 मत लेकर सबसे निचले पायदान पर रहने का सौभाग्य विधायक प्रत्याशी बनवारी पासवान को मिला। सबसे बड़ी फजीहत बिहार सरकार के पूर्व समाज कल्याण मंत्री एवं निवर्तमान विधायक मंजू वर्मा की हुई। उन्हें 18 प्रतिशत मत से ही संतोष करना पड़ा। पहली बार चुनाव मैदान में उतरी लोजपा उम्मीदवार राखी देवी ने 17 प्रतिशत मत प्राप्त कर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है। प्रत्याशी दल प्राप्त वोट प्रतिशत


राजवंशी महतो राजद 68635 45.22
मंजू वर्मा जदयू 27738 18.27
राखी देवी लोजपा 25437 16.76
सुदर्शन सिंह रालोसपा 10591 06.98
रिजवाना खातून एनसीपी 1109 .73
अंकुश यादव निर्दलीय 856 .56
अमन कुमार निर्दलीय 1072 .71
बनबारी पासवान निर्दलीय 529 .35
मधुश्वेता प्यूलर्स 650 .43
महेश यादव निर्दलीय 556 .37
मो तमन्ना निर्दलीय 636 .42
शंभू सिंह निर्दलीय 1230 .81
रंजीत यादव निर्दलीय 1494 .98
वत्स पुरुषोत्तम निर्दलीय 3321 2.19
सुदामा पासवान निर्दलीय 2541 1.67
सुबोध झा निर्दलीय 2872 1.89
सुमित कुमार निर्दलीय 1189 .78
नोटा निर्दलीय 1335.88 इन्हें मिला नोटा से कम वोट
चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के मतगणना में 1335 यानी 0.88 प्रतिशत वोट नोटा को प्राप्त हुआ। अब नौ प्रत्याशी ऐसे हैं जिन्हें 1335 से भी कम वोट मिला है। इनमें रिजवाना खातून, अंकुश यादव, अमन कुमार, बनवारी पासवान, मधु श्वेता, महेश यादव, मोहम्मद तमन्ना, शंभू सिंह एवं सुमित कुमार शामिल हैं।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार