जिले में राजद का प्रदर्शन रहा शत-प्रतिशत

- नवादा, रजौली व गोविदपुर में मिली जीत

- कांग्रेस हिसुआ में जीती, वारिसलीगंज हारी
- एनडीए महज एक सीट बचाने में कामयाब
---------------------
फोटो-राजद का सिंबल लालटेन का फोटो लगा दें
---------------
संवाद सहयोगी, नवादा : नवादा जिले में महागठबंधन का प्रदर्शन इस बार शानदार रहा है। पांच विधानसभा में चार पर बड़ी जीत दर्ज की है। एनडीए वारिसलीगंज के रूप में मात्र एक सीट बचाने में कामयाब रह सकी। महागठबंधन में राजद के प्रदर्शन की बात करें तो यह पार्टी शत-प्रतिशत सफल हुई। नवादा जिले के तीन सीटों पर राजद उम्मीदवार को मौका मिला था और तीनों सीट पर बड़ी जीत दर्ज की। नवादा, रजौली और गोविदपुर में राजद उम्मीदवार लोगों पर अपना विश्वास जमाने में कामयाब हुए। वहीं कांग्रेस की बात की जाए तो दो सीटों में एक सीट जीत के रूप में झोली में गिरी। दूसरी सीट पर हार का सामना करना पड़ा। 2015 चुनाव के परिणाम से तुलना करें तो राजद रजौली और नवादा सीट जीतने में सफल रही थी। वहीं भाजपा हिसुआ और वारिसलीगंज तथा कांग्रेस गोविदपुर में जीत दर्ज की थी। नवादा विधायक को दुष्कर्म मामले में सजा हुई तो उपचुनाव में इस सीट पर जदयू ने कब्जा जमा लिया था। 2015 के नतीजों से तुलना करें तो राजद-जदयू व कांग्रेस का गठबंधन तीन सीटों पर जीता था और दो सीट भाजपा के खाते में आई थी। इस बार चार सीट महागठबंधन के खाते में चली गई और एनडीए मात्र एक सीट बचा सकी।
70 में 58 प्रत्याशियों जमानत हो गई जब्त यह भी पढ़ें
------------------
कार्यकर्ताओं से मिली राजद विधायक
- नवादा विस की नवनिर्वाचित राजद विधायक विभा देवी जीत दर्ज करने के बाद बुधवार को पार्टी के जिला कार्यालय पहुंची। जहां राजद जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया। नवनिर्वाचित विधायक ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगे। मौके पर संजय सिंह, राजा यादव समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिले में पार्टी के शानदार प्रदर्शन को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया। हालांकि प्रदेश में बहुमत नहीं मिलने पर निराशा भी बनी हुई थी।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार