गोविदपुर में रिकॉर्ड मत से जीत-हार, नोटा भी सबसे अधिक

- पांचों विधानसभा में कुल 17 हजार 44 लोगों ने नोटा को दिए वोट

- गत चुनाव की तुलना में इस बार वोटरों का नोटा के प्रति रूझान घटा
-------------------
संवाद सहयोगी, नवादा : विधानसभा चुनाव 2020 का परिणाम आ गया है। नवादा जिले में पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव कराया गया। जहां गोविदपुर विधानसभा में रिकॉर्ड मत से जीत-हार हुई। यहां राजद के मो. कामरान ने 32 हजार 776 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। यहां एक तथ्य यह भी सामने आया है कि पांचों विधानसभा में सबसे अधिक नोटा पर बटन इसी विधानसभा में लोगों ने दबाए। निर्वाचन आयोग के वेबसाइट के अनुसार, गोविदपुर विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार 650 लोगों ने मतदान में नोटा का प्रयोग किया। आंकड़ों के तौर पर देखें तो नवादा जिले के पांचों विधानसभा में सबसे अधिक नोटा को वोट इसी विधानसभा क्षेत्र में पड़े। अन्य स्थानों की बात करें तो नवादा विधानसभा में 2 हजार 913, रजौली विधानसभा में 1 हजार 176, हिसुआ विधानसभा में 4 हजार 306 और वारिसलीगंज विधानसभा में 3 हजार 999 लोगों ने नोटा का बटन दबाया। इस तरह जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 17 हजार 44 लोगों ने चुनावी समर में उतरे सभी उम्मीदवारों को खारिज करते हुए नोटा बटन दबाना पसंद किया। हालांकि 2015 विधानसभा चुनाव से तुलना करें तो इस बार कम लोगों ने नोटा को विकल्प के तौर पर चुना। पिछले चुनाव में नोटा ने तो कई विधानसभा का गणित बिगाड़ दिया था। लेकिन इस बार इस संख्या में काफी कमी आई है।
70 में 58 प्रत्याशियों जमानत हो गई जब्त यह भी पढ़ें
------------
किस विस में नोटा को कितने पड़े वोट
- गोविदपुर विधानसभा - 4650
- नवादा विधानसभा - 2913
- रजौली विधानसभा - 1176
- हिसुआ विधानसभा - 4306
- वारिसलीगंज विधानसभा - 3999
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार