हादसे में तीन लोगों की मौत से बाराशंकर महम्मदपुर में मातम

मोतिहारी। पताही थाना क्षेत्र के बाराशंकर महम्मदपुर गांव निवासी एक ही परिवार के तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वे उत्तराखंड से लौट रहे थे। मृतकों में मोहम्मद इश्तियाक, उनकी पत्नी मेहनाज बेगम और पुत्र 18 वर्षीय पुत्र फैज अहमद शामिल रहे। वहीं इस हादसे में उनके साथ गाड़ी पर सवार उनके साले सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया थाना क्षेत्र के मालवा गांव निवासी मोहम्मद व एकबाल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनकी चिकित्सा उत्तरप्रदेश के बस्ती जिले में कराई जा रही हैं। जिनकी भी स्थिति गंभीर बताई जाती हैं। इश्तियाक उतराखंड में मोटर स्पेयर पा‌र्ट्स के व्यवसायी थे। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। बताया जाता है कि उत्तरप्रदेश के बस्ती जिला में एक पुल के पास गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मोहम्मद इश्तियाक अहमद का 18 वर्षीय पुत्र फैयाज अहमद ने इस बार नीट परीक्षा पास की थी। उसके एडमिशन के लिए इश्तियाक पत्नी, पुत्र और सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया थाना क्षेत्र के मालवा गांव निवासी अपने सालों के साथ निजी सवारी से बाराशंकर महमदपुर घर आ रहे थे। बताया जाता है कि फैज अहमद का एडमिशन बेतिया मेडिकल कॉलेज में कराने की योजना थी। इसी बीच उत्तरप्रदेश के बस्ती जिले के पास एकाएक गाड़ी पुल में जाकर टकरा गई और नदी में जा गिरी। इधर, घटना जानने के बाद महमदपुर में उनके भाई शिक्षक मोहम्मदपुर उर्दू प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत इंतेजारुल हक बेसुध पड़े हैं और छाती पीट-पीट कर रो रहे हैं। परिजनों की चीख-पुकार से गांव में मातमी सन्नाटा है। लोग का कहना है कि व्यवसायी इश्तियाक सहज व मिलनसार स्वभाव के थे।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार