बीहट पोखर में डूबने से मामा और भांजे की की मौत

बेगूसराय। एफसीआइ ओपी के बीहट बाजार स्थित रामचरित्र सिंह सरोवर में रविवार की सुबह दो युवक का शव मिला। शव की पहचान बीहट जागीर टोला वार्ड संख्या 24 निवासी अशोक चौधरी के 32 वर्षीय पुत्र अमित चौधरी एवं छोटी बलिया निवासी कुंवरदेव चौधरी के पुत्र राहुल चौधरी के रूप में की गई। राहुल अपने ननिहाल बीहट जागीर टोला में नाना इंदल चौधरी के यहां बचपन से ही रहता था। दोनों युवक रिश्ते में मामा-भांजा थे। रविवार की सुबह सर्वप्रथम अमित चौधरी का शव पोखर के पश्चिम दिशा किनारे से मिला। शव मिलने की सूचना पर एफसीआइ ओपी प्रभारी राजीव रंजन कुमार, प्रदीप पाठक, महामाया प्रसाद घटनास्थल पहुंचे एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, बेगूसराय भेज दिया। इसके बाद पता चला कि राहुल चौधरी भी घर से गायब है और उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है। उसका शव भी पोखर में ढूंढने के लिए थाना प्रभारी से अपील की गई। इसके बाद सिमरिया घाट बिदटोली से मल्लाह रंजीत निषाद ने पोखर में डूबे राहुल चौधरी का शव बरामद किया। इसके बाद पोखर पर ही स्वजनों की चीख पुकार मच गई। शव देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्वजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए हत्यारे की गिरफ्तारी एवं पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग करते हुए राहुल चौधरी के शव के साथ बीहट चांदनी चौक एनएच 31 को जाम कर दिया। करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहा। इससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। जबकि सिमरिया गंगा नदी तट से आने वाले वाहनों की संख्या अधिक होने से उक्त सड़क में भी जाम लग गया। घटना की सूचना पाते ही बरौनी सीओ सुजीत सुमन, जीरोमाइल इंस्पेक्टर राजीव कुमार लाल, बरौनी थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, एफसीआइ ओपी प्रभारी राजीव रंजन कुमार, रिफाइनरी ओपी प्रभारी विवेक भारती, गढ़हरा ओपी प्रभारी आरके ठाकुर ने आक्रोशित स्वजनों को समझने का प्रयास किया गया कि यूडी केस दर्ज होने पर पीड़ित परिवार के स्वजनों को चार-चार लाख रुपये दिया जाएगा। परंतु, बात नहीं बनी। पीड़ित परिवार के सदस्यों के द्वारा सड़क पर जबरन वाहनों को रोकने का प्रयास किया गया। इसके बाद तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह ने पीड़ित परिवार को समझाते हुए कहा कि जो भी उचित मुआवजा है वह मिलेगा। दुख की इस घड़ी में हम सब आपके साथ हैं। इसके बाद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। तब जाकर एनएच 31 पर यातायात परिचालन सामान्य हुआ। एफसीआई ओपी प्रभारी राजीव रंजन कुमार ने बताया कि


प्रथम ²ष्टया दोनों युवक की मौत पोखर में डूबने की वजह से हुई है। पीड़ित पक्ष के द्वारा अब तक आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन के अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी। तब तक शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों को सौंप दिया गया है। एक साथ निकला मामा-भांजा का शव
बीहट जागीर टोला के मोहल्ले से रविवार की दोपहर बाद एक साथ दो शव दाह संस्कार के लिए निकला। स्वजनों एवं आसपास के लोगों में उदासी देखी गई। बताते चलें कि अमित चौधरी इकलौता भाई था। वह बीहट चांदनी चौक पर पान की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसको दो बेटा एवं एक बेटी है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो जब उसके शव को पोखर से निकाला जा रहा था तब उसके हाथ में पांच सौ एवं दो सौ रुपये का नोट था। वहीं मृतक राहुल चौधरी के हाथ में मोबाइल था। उसकी जेब में एक और मोबाइल एवं पैंट के पीछे जेब में ताश की पत्ता मिला। वह शादीशुदा नहीं था। वह कभी कभार राजमिस्त्री एवं हलवाई के साथ काम करता था। उसका एक चप्पल पोखर की पश्चिम दिशा में मिला। राहुल के मामा सनोज कुमार ने बताया कि रात्रि 10 बजे घर में नानी के साथ खाना खा रहा था, तभी उसके मोबाइल पर फोन आया। इसके बाद वह घर से चला गया। सुबह तक नहीं आने पर मोबाइल लगाया गया तो मोबाइल बंद बताया।
हत्या की वजह
दोनों युवक मामा एवं भांजा की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है। सूत्रों की माने तो दीपावली की रात्रि पोखर के पश्चिम दिशा में चार-पांच लोग नशे की हालत में जुआ खेल रहे थे। तभी जुआरी को पुलिस के आने की भनक लगते ही सभी जुआरी इधर उधर भागने लगे। इसी दौरान दोनों युवक ने पोखर में छलांग लगा दी। इसी दौरान संभवत: डूबने से मौत हो गई। जबकि डूबने की जानकारी तब मिली जब रविवार की सुबह अमित चौधरी का शव पोखर के किनारे पाया गया। हालांकि अमित चौधरी के पिता अशोक चौधरी ने दोनों की हत्या कर शव को पोखर में फेंकने का आरोप लगाया है। हत्या की वजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। सूत्रों की मानें तो अमित चौधरी बेहतर जुआरी था। वह कभी भी जुआ खेलने के दौरान हारता नहीं था। हत्या की वजह पुलिसिया जांच एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार