बक्सर में सजायाफ्ता शिक्षक का योगदान ले लाखों का भुगतान

बक्सर : बक्सर में सजायाफ्ता एक शिक्षक को योगदान करा विभाग ने लाखों का भुगतान कर दिया है। हैरत की बात यह है कि जिस शिक्षक को सजा होने के बाद बर्खास्त होना चाहिए था, उस शिक्षक के जेल से लौटने के बाद विभाग ने न केवल उनका योगदान करा लिया अपितु, तब से लेकर उनकी सेवानिवृत्ति तक उन्हें लाखों रुपये का भुगतान भी कर दिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी दिवेश कुमार चौधरी ने बताया कि नियमत: शिक्षक को सजा होने के बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए था। परंतु, विभाग ने ऐसा नहीं किया।

दरअसल, यह मामला जब लोक शिकायत में पहुंचा तो इसका भंडाफोड़ हुआ। डीईओ ने बताया कि कमिश्नर ने इस मामले में जिलाधिकारी अमन समीर से जांच प्रतिवेदन मांगा है। बताया जाता हे कि डीएम ने इसकी जांच डीडीसी को सौंपी है। डीईओ ने बताया कि डीडीसी के आदेशानुसार उन्होंने मामले का प्रतिवेदन उन्हें सौंपा है। डीईओ ने बताया कि यह मामला 2007-2009 के बीच का है। उस दौरान मारपीट समेत अन्य मामलों एवं आ‌र्म्स एक्ट में जिले के राजपुर प्रखंड अंतर्गत मनोहरपुर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक विजय शंकर पांडेय को तीन साल की सजा हुई। इस दौरान विभाग ने उन्हें निलंबित तो कर दिया। परंतु, नियमानुसार उन्हें बर्खास्त नहीं किया और सजा भुगतने के उपरांत जब शिक्षक जेल से छूटकर आए तो विभाग ने वर्ष 2012 में उनका योगदान ले लिया। तब से लेकर वर्ष 2019 तक संबंधित शिक्षक ने कार्य किया और बकायदे वेतन समेत अन्य लाभ लेते रहे। इधर, वर्ष 2019 में वह सेवानिवृत्त भी हो गए। लेकिन तब भी विभाग ने उनकी कुंडली नहीं देखी और सेवांत लाभ का भुगतान कर दिया। डीईओ ने बताया कि अभी संबंधित शिक्षक के पेंशन पर रोक लगी है। बहरहाल, इस मामले ने शिक्षा विभाग को पसोपेश में डाल दिया है। बताया जाता है कि इस मामले में विभागीय लापरवाही का खामियाजा कइयों को भुगतान पड़ सकता है।
रंगदारी मांगने के आरोप में भाजपा नेता गिरफ्तार यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार