बेबीनार में त्रिकोणमिति पर परिचर्चा

जासं, नवादा : बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी के राज्य संयोजक डॉ. विजय कुमार एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी नवादा के निर्देशानुसार सोमवार को वेबीनार आयोजित किया गया। जिसमें बिहार के कक्षा 6 से 12 के छात्र - छात्राएं एवं शिक्षकों ने भाग लिया। डॉ. विजय कुमार संयोजक सह संयुक्त सचिव ने बताया त्रिकोणमिति पर परिचर्चा की गई है। जिसमें जाननेपियर ने लघुगणक के प्रयोग से गणना को लघु किया जाता है। जिला शिक्षा पदाधिकारी नवादा संजय कुमार चौधरी ने कहा कि गुणवत्तायुक्त शिक्षा के विकास के लिए टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकस ओलम्पियाड एवं टैलेंट सर्चर कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभाशाली बच्चों को प्रेरित करने के लिए आयोजित किया गया है। जिसमें समाज के सभी शिक्षित वर्ग को आगे आने की आवश्यकता है। इसमें रिसोर्स पर्सन के रूप में डॉक्टर के सी प्रसाद पूर्व विभागाध्यक्ष, गणित विभाग रांची विश्वविद्यालय ने बताया कि गणित में किसी दिए हुए आधार पर किसी संख्या का लघुगणक ज्ञात होता है। डॉ. परमेनद्र रंजन प्राचार्य राजेन्द्र कॉलेज छपरा ने कहा कि कम्प्यूटर एवं कैलकुलेटर के आने के पहले जटिल गणितीय गणनाओं को लघुगणक की मदद ली जाती थी। डॉ. संतोष कुमार, भौतिक विभाग, कालेज आफ कामर्स आ‌र्ट्स एण्ड साइन्स पटना ने बताया त्रिकोणमिति के उपयोग भौतिक से स्थापित किया।इसमें त्रिकोणमिति बनाने वाले बहुभूजों का अध्ययन होता है। इस अवसर गुणवत्ता शिक्षा समिति के संयोजक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य है कि बच्चे टीएसटीएम ओलंपियाड अर्थात टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स ओलंपियाड और टीएनपी, टैलेंट सर्चर प्रोग्राम में भाग लेने हेतु तैयार करना है । टेस्ट परीक्षा में आस्तीव रंजन, सरस्वती विद्या मंदिर मुजफ्फरपुर, रितिक राज, मानस भारती एजुकेशन नवादा, आर्यन युवराज, मिलेनियम वरलड स्कूल पटना ने शत-प्रतिशत अंक लाया।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार