ऊब में दहेज का दर्द नाटक को देख दर्शक हुए भाव विभोर

औरंगाबाद। प्रखंड के ऊब गाव में लक्ष्मी पूजा के मौके पर किसान कला परिषद के सौजन्य से दो दिवसीय नाटक का मंचन किया गया, जिसके अध्यक्षता पूर्व मुखिया राधारमण पांडेय ने की। जबकि संचालन सेवानिवृत प्रधानाध्यापक दामोदर उपाध्याय ने की। मौके पर दहेज के दर्द नामक नाटक का मंचन का उदघाटन मुखिया अभिमन्यु शर्मा ने दीप प्रज्जवलित एवं फीता काटकर किया। कार्यक्रम की शुभारंभ मंच पूजनोत्सव के साथ शुरू हुआ। इस मौके पर पूर्व मुखिया अभिमन्यु शर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए 20 वर्षो से लगातार सेवा दे रहे कार्यो के बारे में विकास की चर्चा की और विकास की चर्चा करते हुए कहा कि हमने अपने विवेक से डालटेनगंज से पटना के बीच से ऊब मोड़ से अपने गांव में बिजली लाइट उपलब्ध कराया गया जो काफी प्रशंसनीय कार्य है। हमने 20 वर्षो से लगातार सेवा दे रहे है। कई ऐसे कार्य है जिसे किसी योजना का देन नहीं है। बल्कि अपने विवेक से गांवो एवं पंचायत के हर क्षेत्रों में सर्वागीण विकास किया है। बिजली खराब होने के बाद 24 घंटे के अंदर बिजली बन जाती है। गांवो में चहुंमुखी विकास हो रहा है। सेवानिवृत प्रधानाध्यापक दामोदर उपाध्याय एवं पूर्व मुखिया राधारमण पांडेय ने भी मुखिया अभिमन्यु शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनका लगन एवं मेहनत के परिणाम स्वरूप उब पंचायत आदर्श ग्राम बना जो काफी प्रशंसनीय रहा। इनके द्वारा देवी मंदिर सौंदर्यीकरण एवं मुख्य रोड से मंदिर से सड़क का निर्माण उब सूर्य नारायण मंदिर का निर्माण एवं तालाबो का सौंदर्यीकरण कर चार चांद लगाया। कार्यक्रम में कलाकरों द्वारा समाज में दहेज के दरिद्रों के प्रताड़ना पर आधारित बहु बेटियो को जलाए जाने के प्रस्तुति पर दर्शक रो पड़े, जिसे आज के युग में दहेज में जकड़ने के कारण समाज विखंडित हो रही है, जिसका कारण दहेज प्रथा है। इस मौके पर विद्यानंद पांडेय, रेडक्रोस के सचिव दीपक कुमार, रामजी शर्मा, भोजपुरी म्यूजिक निदेशक घुघरू जी, इंजीनियर साकेत पांडेय, नाटक के निदेशक गिरिजेश पांडेय, रजनीश पांडेय, बलबरिद पांडेय, अवनीश दुबे, अंकित पांडेय, मुना पांडेय, प्रवीण पांडेय, ओम पांडेय समेत कई लोग उपस्थित रहे।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार