अतिक्रमित पातालगंगा की जमीन को कराया जाएगा मुक्त

औरंगाबाद। एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार, डीटीओ अनिल कुमार सिन्हा एवं एसडीपीओ अनूप कुमार ने शुक्रवार को देव में सूर्यमंदिर न्यास समिति के साथ बैठक की। एसडीएम ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए गृह विभाग बिहार सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले में छठ मेला का आयोजन नहीं होने की जानकारी से अवगत कराया। कहा कि सरकार के जारी निर्देश के अनुसार देव एवं रिसियप दोमुहान में छठ मेला नहीं लगेगा। बैठक के बाद अधिकारियों ने पातालगंगा का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान समिति से जुड़े लोगो और स्थानीय लोगो से बात की। एसडीएम ने देव के अंचलाधिकारी आशुतोष कुमार को निर्देश दिया कि पातालगंगा की बहुत सारी जमीन को अतिक्रमण कर लिया गया है। जमीन से जुड़े सभी दस्तावेजों का अवलोकन कर मंदिर की उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की निर्देश दिया। एसडीओ ने बताया कि छठ पर्व के दौरान पातालगंगा तालाब में अ‌र्घ्य अर्पित नहीं किया जाएगा। कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित मेला का आयोजन भी नहीं होगा। एसडीएम ने बताया कि कोविड -19 के गाइडलाइन को देखते हुए देव एवं पातालगंगा में मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा। हालांकि छठ पर्व पर न्यास समिति सूर्य कुंड परिसर की सफाई करवाएगी लेकिन पर श्रद्धालुओं के लिए सूर्य कुंड तालाब परिसर पूरी तरह बंद रहेगा। सूर्य मंदिर में मुख्य पुजारी प्रतिदिन की तरह पूजा पाठ करेंगे जबकि श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर में प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा। स्थानीय लोग मुख्य सड़क से ही भगवान् का दर्शन कर सकेंगे। एएसपी अभियान दुर्गेश कुमार, बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष वंकटेश्वर ओझा मौजूद रहे।

ऊब में दहेज का दर्द नाटक को देख दर्शक हुए भाव विभोर यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार