तालाब में डूबने से अधेड़ की मौत

मधुबनी। सरिसब पाही पश्चिमी पंचायत के हाटी में पोखर में डूबने से एक अधेड़ की मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाटी वार्ड संख्या 13 निवासी लगभग 53 वर्षीय सुटकुन ठाकुर पिता आनंदी ठाकुर पिछले 2 दिनों से लापता चल रहे थे। परिजन काफी खोजबीन रहे थे। परिजनों ने बताया की दीवाली की देर रात सुटकुन ठाकुर खाना- पीना खाकर घर के सामने दालान पर सो रहे थे। संभवत: रविवार की अहले सुबह शौच के लिए निकले और दालान के सामने स्थित पोखर में पैर फिसल जाने से लुढ़क कर गिर गए और डूब कर उसी में दब गए । पोखर किनारे काफी जंगली घास फूस था, जिस कारण कोई देख नहीं पाया। रविवार की सुबह से ही परिजन उन्हें खोज रहे थे। दिन से रात तक परिजन यहां-वहां तलाश करते रहे। लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला । सोमवार को दिन में मछुआरे उक्त भूखंड में साफ सफाई करने आए तो सफाई के क्रम में अधेड़ का शव निकला । शव निकलते ही लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। आसपास के लोग दौड़ पड़े सुटकुन ठाकुर के शव को देखते ही परिजन चीखने ल्लाने लगे। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी, सुटकुन ठाकुर सबको छोड़ जा चुका थे । उक्त घटना की सूचना स्थानीय लोगों और परिजनों ने पुलिस प्रशासन को देने के बजाय मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। उक्त घटना के बाद से इलाके में मातमी सन्नाटा फैला है। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मालूम हो कि इस वर्ष सरिसब पाही पश्चिमी पंचायत में पोखर में डूब कर मरने की यह तीसरी घटना है। इससे पूर्व हाटी में ही एक 12 वर्षीय किशोरी सांड़ों की लड़ाई से बचने के क्रम में पोखर में डूब कर मर गई थी। दूसरी घटना सरिसब नोनिया टोल में तब हुई जब एक अधेड़ महिला सुबह जलावन लेने के लिए पोखर किनारे गई और पैर फिसल जाने से डूब कर मर गई थी।उक्त तीनों ही घटनाओं में पुलिस प्रशासन को कोई सूचना नहीं दी गई जिस कारण पीड़ित परिवारों को कोई सरकारी सहायता नहीं मिल सका था।

जिले की एक महिला समेत दो विधायकों को मिला मंत्री पद का तोहफा यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार