समाज को जागरूक करने में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण : डीएम

औरंगाबाद। राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सोमवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में कार्यक्रम आयोजित की गई। उद्घाटन डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी सुधीर कुमार पोरिका एवं सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने संयुक्त रुप से किया। संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि मीडिया प्रशासन एवं जनता के बीच संवाद कायम करने का एक सशक्त माध्यम है। समाज को जागरूक करने में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है। कहा कि कोरोना के संक्रमण काल में मीडिया ने भी काफी अच्छा रॉल निभाया। मीडिया न सिर्फ लोगों को कोरोना से बचाव को जागरूक किया बल्कि प्रशासान के हर कार्य में सहयोग किया। किसी भी तरह की सूचना मीडिया के माध्यम से हर पल मिलते रही और सूचना पर प्रशासन के द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाती रही। डीएम ने कहा कि अखबारों में छपने वाली खबरों को आज भी जनता विश्वसनीय मानती है। और खबरों के छपने के बाद पब्लिक पर काफी प्रभाव पड़ता है। एसपी ने कहा कि मौजूदा समय में स्मार्ट मोबाइल और सोशल मीडिया के बढ़ते दौर में मीडिया की भूमिका काफी बढ़ गई है। फेंक न्यूज से जनता दिग्भ्रमित नहीं हो इसके लिए मीडिया की भूमिका अहम है। मीडिया समाज को न सिर्फ सही रास्ता दिखाता है बल्कि लोगों को जागरूक करने का भी काम करता है। समाज को सही रास्ता दिखाने में महत्वपूर्ण योगदान बताया। कहा की सरकार एवं प्रशासन का आवाज को देश के 120 करोड़ जनता तक पहुंचाने में मीडिया का अहम रॉल है। एसपी ने मीडिया को सकरात्मक खबरों को जनता तक पहुंचाने की अपील की। पत्रकार कमल किशोर, रविद्र कुमार रवि, सुजीत कुमार, मनीष कुमार, गणेश कुमार, दिनानाथ मौआर, रुपेश कुमार, राज पाठक, सुधांशु कुमार, अतुल सिंह, आशुतोष मिश्रा, मंटू कुमार मौजूद रहे।

ऊब में दहेज का दर्द नाटक को देख दर्शक हुए भाव विभोर यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार