भ्रातृ दुतिया पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया पवित्र संगम नदी में स्नान

मधुबनी। भाई-बहनों के महान पर्व भ्रातृ दुतिया के पावन अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के ब्रह्मपुरी गांव के अखरहरघाट स्थित धार्मिक मान्यताओं वाली विग्घी-यमुनी नदी के पवित्र संगम स्थल पर सोमवार को नेपाल समेत इलाके के हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान कर त्रिलोकीनाथ महादेव का जलाभिषेक किया। संगम नदी किनारे लगे भव्य व आकर्षक मेले का आनंद उठाया। इस धार्मिक व ऐतिहासिक स्थल पर पड़ोसी राष्ट्र नेपाल एवं भारतीय ईलाके की बड़ी संख्या में महिलाएं एवं युवतियां इस पवित्र संगम नदी में स्नान कर नदी किनारे स्थित त्रिलोकीनाथ महादेव मंदिर में शिवलिग का जलाभिषेक कर पूजा अर्चणा की। इस अवसर पर नदी किनारे लगे मेला का आंनन्द उठाया। मेला आयोजन समिति के संचालक चंदन कुमार ने बताया कि इस संगम नदी स्थल की कई धार्मिक मान्यताएं है दीपावली के बाद भ्रातृ दुतिया के पावन अवसर पर महिलाएं और युवतियां इस पवित्र संगम नदी में स्नान कर महादेव का जलाभिषेक कर विधिवत पूजा अचना करती है। इसके बाद मेला का आनंद उठाते हैं। नदी में स्नान के दौरान संगम नदी से मिट्टी लेकर अपने-अपने घर लौटती है। ऐसी मान्यता है कि छठ पर्व के खरना के दिन लोक आस्था का मिथिला की परंपरागत 15 दिवसीय पर्व सामाचकेवा की प्रतिमाओं का निर्माण इसी मिट्टी से करती है। यह परंपरा 1915 ई. से चली आ रही है। लोगों की मान्यता है कि इस पवित्र संगम नदी में स्न्नान करने से सभी पाप धूल जाते हैं। इस मेले में छोटे बड़े सभी परिवार की महिला, युवतियां यहां आती है और संगम नदी में स्नान कर अपने को पवित्र समझती हैं। मेला स्थल पर सभी तरह के दुकान एवं खेल तमासे के साथ ही कुस्ती प्रतियोगिता का भी आयोजन होता है। मेला के सफल संचालन के लिए मेला आयोजन समिति के जगदीश महतो, किशोरी महतो, विकाउ यादव, निर्धन मंडल, मांझी महतो, मुखिया अमरेन्द्र राय सहित अखरहर एवं ब्रह्मपुरी गांव के संपूर्ण ग्रामीण जुटे हुए है।

जिले की एक महिला समेत दो विधायकों को मिला मंत्री पद का तोहफा यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार