बिना गार्ड के भगवान भरोसे होती है एटीएम की सुरक्षा

औरंगाबाद। शहर के महाराजगंज रोड मृगनैनी होटल के सामने बुधवार की रात में आइडीबीआइ बैंक के एटीएम को चोरों द्वारा गैस कटर से काटकर करीब 21 लाख 81 हजार ले उड़ाने की घटना के बाद एटीएम की सुरक्षा पर सवाल उठ रहा है। आश्चर्य तो इस बात की है कि अपराधी घटना को अंजाम देते रहे और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। लाजिमी है कि इस घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी की संख्या दो से ज्यादा ही होगी। कुछ अपराधी एटीएम के अंदर होंगे। एक दो बाहर होंगे। इसके बाद गैस कटर से काटने पर कुछ आवाज भी जरूर हुई होगी। अगर पुलिस की गश्ती शहर में होती तो निश्चित है कि पुलिस के हत्थे अपराधी चढ़ सकते थे। लेकिन नगर थाना पुलिस की दुर्भाग्य तो इस बात की है कि घटना की सूचना देने के बाद जब स्पॉट पर दो-तीन घंटे बाद पहुंची है। ये तो चोरी छुपे घटना हो ही रही थी। तो इसकी भला भनक कैसे लगती पुलिस। वाकई यह घटना नगर थाना पुलिस की विफलता को दर्शाता है। बैंक के ग्राहकों के अनुसार शहर में विभिन्न बैंकों का जो भी एटीएम है सभी लावारिश अवस्था में खुले रहते हैं। बिना सुरक्षा गार्ड के एटीएम का संचालन होता है। एटीएम की सुरक्षा में बैंकों के द्वारा गार्ड की तैनाती नहीं की जाती है जिसकारण एटीएम के अंदर जालसाजी की घटनाएं होती रहती है। ग्राहकों का एटीएम बदलकर राशि की निकासी कर लेने की घटना हो या पैसे निकालने के लिए कतार में खड़े होने वाले ग्राहकों की पॉकेटमारी की घटना। ग्राहकों के अनुसार अगर सुरक्षा गार्ड तैनात रहे तो शायद ऐसी घटनाओं पर रोक लग सकती है। बताया जाता है कि एटीएम की सुरक्षा में बैंकों को गार्ड रखने का प्रावधान है पर बैंक प्रबंधक नहीं कर पाते हैं। लाखों रुपये एटीएम में डालकर रात में उसकी सुरक्षा भगवान भरोसे छोड़ दी जाती है। बैंकों की इसी लापरवाही से ऐसी वारदात होती है। बताया गया कि बड़े शहरों में जब एटीएम की सुरक्षा में गार्ड रहते हैं तो औरंगाबाद में क्यों नहीं होते हैं। बैंक ग्राहक बताते हैं कि एटीएम में गार्ड की तैनाती में बड़ा घालमेल है। एटीएम की सुरक्षा निजी एजेंसी की होती है पर एजेंसी के द्वारा गार्डों की तैनाती नहीं की जाती है। आइडीबीआइ बैंक के एटीएम में चोरी की घटना के बाद बैंक कर्मियों पर भी सवाल उठ रहा है। बताया जा रहा है कि जब गार्ड नहीं था तो रात में एटीएम का सटर क्यों नहीं बंद कर रखा गया था। अधिकांश बैंकों का एटीएम रात में भी लावारिश अवस्था में खुला रहता है। नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि रात में आइडीबीआइ बैंक के एटीएम की सुरक्षा में कोई गार्ड नहीं था और रात में एटीएम का शटर भी नहीं लगा था।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार