85 कार्टन और 55 बोतल शराब के साथ तीन गिरफ्तार

बेगूसराय। बलिया थाना क्षेत्र में विगत 24 घंटे के अंदर पचासी कार्टन व 55 बोतल शराब गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापामारी कर बरामद की है। उक्त मामले में तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल भी बरामद हुई है। इस संबंध में थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार किए गए तीनों शराब तस्कर को जेल भेज दिया गया है।

बलिया थानाध्यक्ष प्रशिक्षु आईपीएस अवधेश सरोज ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापामारी के क्रम में भारी संख्या में लावारिस अवस्था में झाड़ी में छुपा कर रखे गए शराब को बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि बलिया थाना क्षेत्र के राहतपुर पंसल्ला पथ के समीप एक झाड़ी में छुपाकर अंडा के कार्टन में यह सभी लाखों रुपये की शराब की बोतल रखी हुई थी। इस संबंध में बलिया थाना में प्राथमिकी संख्या 308 / 20 दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। बलिया थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु आईपीएस अवधेश सरोज ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 31 पर डंडारी ढाला के समीप एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जिसने पीठ पर स्कूल बैग रखा हुआ था। उस स्कूल बैग में छुपा कर रखा गया 19 बोतल शराब को बरामद किया गया है। इस मामले में पुलिस ने थाना क्षेत्र के बरबीघी मिर्जापुर निवासी मुकेश कुमार पिता सुभाक लाल महतो, सुनील कुमार पिता शंकर महतो और मनोज उर्फ मटकी कुमार पिता रामचंद्र महतो को गिरफ्तार किया गया है। उसके लाल रंग के हीरो होंडा मोटरसाइकिल को भी जब्त कर ली गई है। एक मोबाइल भी बरामद हुआ। तीनों के विरुद्ध बलिया थाना में कांड संख्या 309/ 20 दर्ज की गई है।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार