शहर में फुटपाथी दुकानदार को बदमाश ने मारी गोली, गंभीर

औरंगाबाद। नगर थाना क्षेत्र के पोखरा मोहल्ला में सोमवार को फुटपाथी दुकानदार सुनील हलवाई को मोहल्ले के ही बदमाश गौतम माली ने गोली मारकर घायल कर दिया। दुकानदार को पंजरी में गोली लगी है। गोली मारने के बाद वह फरार हो गया। गोली लगने से घायल दुकानदार जमीन पर गिर छटपटाने लगा। मोहल्ले के लोग घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराने के बजाए मोबाइल से बीडीओ बनाते रहे।

घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने घायल को सदर अस्पताल लाया। चिकित्सकों ने इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। घायल के स्वजनों ने बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। बताया गया कि घायल के पंजरी में गोली फंसी हुई है। सदर अस्पताल में गोली नहीं निकाली जा सकती है जिस कारण रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर एसडीपीओ अनूप कुमार, नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार सदर अस्पताल पहुंचे। घायल को देखा। इलाज के दौरान घायल ने जो बयान दिया उसे पुलिस ने अंकित किया। घायल ने बताया कि शराब पीने से इन्कार करने पर गौतम माली ने गोली मारी है। एसडीपीओ ने बताया कि घायल के बयान के आधार पर आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है। घटना के बाद वह फरार हो गया है। बताया कि घायल को सदर अस्पताल से रेफर कर दिया गया है। उसे बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है। बताया जाता है कि पोखला मोहल्ला में जुआ खेलने के दौरान विवाद हुआ और विवाद में गौतम माली ने गोली मार फरार हो गया। घायल सुनिल ठेला पर सामान बेचने का काम करता है। पुलिस के अनुसार फरार आरोपित की गिरफ्तारी के बाद ही घटना का कारण पता चलेगा। सुनील के स्वजनों ने बताया कि इसकी पत्नी छठ व्रत करने मायके चली गई है जो औरंगाबाद नहीं लौटी है।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार