संपति विवाद में बेटों ने मां के साथ मिल पिता को मौत के घाट उतारा

रोहतास : इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के बड़ीहा गांव में रविवार की रात संपति विवाद में बेटों ने मां के साथ मिलकर पिता को डंडे से पीटकर मौत के घाट उतारा। साक्ष्य मिटाने के लिए आनन-फानन में शव को जला दिया। मृतक 51 वर्ष आलोक कुमार साह के पिता गुप्तेश्वर साह ने इस इस संबंध में मृतक की पत्नी सुनीता देवी, पुत्र गजेंद्र साह उर्फ मोनू ,सोनू साह, देवेंद्र साी उफ्र लल्लू पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए नामजद अभियुक्त बनाया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुनीता समेत चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।


थानाध्यक्ष सरफराज हुसैन ने बताया कि मृतक के पिता ने प्राथमिकी संबंधी आवेदन में जिक्र किया है कि मेरे पुत्र आलोक कुमार को मेरे बड़े भाई रामदास साह ने गोद लिया था। उनकी मृत्यु के बाद आलोक की पत्नी सुनीता देवी ने उसे झांसा देकर सारी संपत्ति अपने नाम करवा ली। फिर उसे पत्नी और पुत्र बाहर जाकर कमाने की बात कह अक्सर मारपीट व प्रताड़ित करने लगे।बीती रात किसी मामले को लेकर फिर विवाद बढ़ गया और पत्नी एवं पुत्र उसकी जमकर पिटाई कर दी। हालत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए डेहरी के एक निजी क्लीनिक ले गए, जहा गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सक ने बाहर रेफर कर दिया। अन्यत्र इलाज के लिए ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई और सबने मिलकर रात में ही आनन फानन में उसका शव जला दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जब वे स्वयं पुलिस बल के साथ मृतक के घर पहुंचे, तो घर में ताला बंद कर सभी अभियुक्त फरार थे। हालांकि बाद में मिली गुप्त सूचना पर चारों अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ चल रही है। वहीं इस घटना को ले गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। फिलहाल पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार आलोक साह अपनी बेटी की शादी तय की थी। जो थोड़ी बहुत जमीन उनके नाम से थी उसमें बेटी की शादी के लिए बेच दी थी। शादी में किए जा रहे खर्च को लेकर पत्नी समेत पुत्र उनसे झगड़ते और मारपीट करते थे। बहरहाल घटना की जांच के बाद ही हत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो पाएगा।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार