मोटरसाइकिल की टक्कर में महिला वनकर्मी घायल

संवाद सूत्र, रजौली : थाना क्षेत्र के रजौली हाट पर ड्यूटी करने जा रही रजौली वन विभाग की महिलाकर्मी को बाइक सवार ने धक्का मार दिया। धक्का लगने से महिला सड़क के किनारे गिर कर •ाख्मी हो गई। आसपास के लोगों ने रजौली वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना के आलोक में वन विभाग के कर्मी शत्रुघ्न प्रसाद एवं पवन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और घायल महिला को अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। अनुमंडलीय अस्पताल में डॉ. राघवेन्द्र भारती ने बताया कि घायल महिला हेमजाभारत की नीलम कुमारी है, जो लगभग छ: माह की गर्भवती है। प्राथमिक इलाज कर अल्ट्रा साउंड कराने की सलाह दी गई है। अल्ट्रा साउंड रिपोर्ट आने के बाद बेहतर सलाह दी जाएगी। स्थानीय लोगों द्वारा दुर्घटना वाले बाइक संख्या जेएच12एल8563 को चालक समेत पकड़ कर रखे हुए थे। विभाग के कर्मी के पहुंचने पर बाइक एवं बाइक चालक दोनों को सुपुर्द कर दिया। बाइक चालक की पहचान दिबौर के रतनपुर के लगभग 15 वर्षीय अमन कुमार के रूप में की गई है। वनकर्मी ने बताया कि घायल महिला टेकर के परिजनों को सूचना दे दी गई है। इसके आगे की कार्यवाही वे ही करेंगे।थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। घायल महिला द्वारा लिखित आवेदन के आलोक में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


बताते चलें कि पिछले दिन भी दो स्कूटी के टक्कर में दो नाबालिग चालक घायल हो गए थे। प्रशासन एवं स्वजनों की अनदेखी के कारण थाना क्षेत्र में आए दिन ऐसी घटनाएं घटती रहती है। घटना के बाद परिजनों द्वारा मामला को पैसे लेकर रफा दफा कर दिया जाता है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार