डीएम कार्यालय में 30 कर्मी पाए गए गायब

अरवल। जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी के द्वारा समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी के द्वारा सामान्य शाखा, नजारत शाखा, कल्याण शाखा, राजस्व शाखा, विधि शाखा, योजना कार्यालय, जिला कोषागार कार्यालय, जिला परिवहन कार्यालय, जिला आपूर्ति कार्यालय, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला पंचायती कार्यालय, जिला भू अर्जन शाखा, जिला सहकारिता कार्यालयों का एक-एक कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आधे दर्जन से अधिक जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं दो दर्जन से ऊपर कर्मी अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी ने बताया कि सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को समय से आना होगा तथा जो पदाधिकारी एवं कर्मी समय से नही आएंगे,वह कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय जिला योजना पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के प्रभारी, पदाधिकारी डीआरडीए निदेशक सहित सभी अनुपस्थित कर्मियों एव स्तरीय पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार के द्वारा दिए गए काम को तेजी से करना है। इसके लिए सभी पदाधिकारी एवं कर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन सही तरीके से करें। उन्होंने कहा कि समाहरणालय परिसर में बिना मास्क के अगर कोई भी पकड़े जाएंगे तो उनसे दो हजार जुर्माने वसूले जाएंगे एवं उन पर केस भी दर्ज किया जाएगा। डीएम ने कहा कि समाहरणालय परिसर में कोई भी पदाधिकारी कर्मी एवं आम लोग बीड़ी गुटका का प्रयोग करते पकड़े जाएंगे तो करवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि समाहरणालय परिसर में थूकना भी मना है। साथ ही उन्होंने जिले के लोगों से कहा कि कोरोना से बचें। मास्क का लगातार इस्तेमाल करें। बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकले। दूरी बना कर रहें। निरीक्षण के दौरान गोपनीय प्रभारी राजेश रंजन के अलावा कई जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार