घर के सामने से पुआल लदी पिकअप की चोरी

समस्तीपुर । रोसड़ा थाना के मुरादपुर गांव से घर के सामने खड़ी एक पिकअप की चोरी कर ली गई है। उक्त पिकअप पर करीब 20 क्विटल झट्टा (पुआल) लदे रहने की बात बताई गई है। इस संबंध में वाहन मालिक रंजीत कुमार के बयान पर रोसड़ा थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। सूचक के अनुसार बीआर 09 एम 9928 नंबर की पिकअप अन्य दिनों की तरह सोमवार की शाम खड़ी कर चालक अपने घर चला गया। सुबह उठने पर सामान लदा पिकअप गायब थी। उसने अपने कुछ परिजनों द्वारा चोरी किए गए पिकअप को रात्रि के करीब 1:00 बजे एसएच 55 पर अंगारघाट के निकट समस्तीपुर की ओर जाते देखे जाने की बात कही है। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सीताराम प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। बताते चलें कि इन दिनों क्षेत्र में वाहन चोर गिरोह काफी सक्रिय है। इससे पूर्व भी गिरोह के सदस्यों द्वारा एक बोलेरो तथा दो अल्टो कार की चोरी की जा चुकी है। हालांकि पुलिस लगातार छापामारी और बरामदगी को लेकर कार्रवाई जारी रखने की बात कर रही है लेकिन अभी तक बरामदगी में उसे सफलता नहीं मिली है। आसमान में छाए रहेंगे हल्के बादल, शुष्क रहेगा मौसम

देसरी चौक पर लूट व मुस्तफापुर में चोरी की घटना में पुलिस का हाथ खाली यह भी पढ़ें
उत्तर बिहार में अगले कुछ दिनों तक आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। हालांकि इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा। यह कहना है डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विभाग का। मंगलवार को अगले 29 नवंबर तक के लिए जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल आ सकते हैं। हालांकि इस दौरान मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है। इस अवधि में अधिकतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 13 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि अगले दो दिनों तक औसतन 6 से 7 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवा हवा तथा उसके बाद पछिया हवा चलने की संभावना है। सापेक्ष आ‌र्द्रता सुबह में 65 से 75 प्रतिशत तथा दोपहर में 30 से 40 प्रतिशत रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने किसानों के लिए जारी समसामयिक सुझाव में कहा है कि पिछात धान की कटाई कर किसान प्राथमिकता देकर गेहूं की बुआई करें। सिचित एवं सामान्य समय पर गेहूं की बुआई के लिए तापमान तथा अन्य मौसमीय परिस्थितियां अनुकूल है। रबी मक्का की बुआई भी 30 नवम्बर तक सम्पन्न कर लेने की सलाह दी है, जिससे उपज प्रभावित नहीं हो।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार