हनुमान नगर से चोरों ने उड़ाए 12 लाख के गहने

औरंगाबाद। शहर में चोरों ने आतंक मचा रखा है। पुलिस चोरी के एक मामले को सुलझा भी नहीं पाती है कि दूसरी घटना हो जाती है। पुलिस आइडीबीआइ बैंक के एटीएम से चोरी गए 21,84,500 रुपये सुराग ढूंढ रही थी कि चोरों ने सोमवार की रात रिलायंस ट्रेंड मॉल से 680 ग्राम सोने समेत सोने और हीरे के जेवरात चुरा लिए, जिसकी कीमत करीब 38 लाख रुपये है। दोनों ही मामलों में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर चोरों की पहचान में जुटी थी कि चोरों ने शहर के हनुमान नगर में ठेकेदार मनीष कुमार सिन्हा के घर का ताला तोड़कर करीब 12 लाख 50 हजार के गहने, कीमती सामान एवं कपड़ा चुरा लिए। मनीष ने बुधवार को पुलिस को बताया कि मैं छठ में अपनी पत्नी के साथ ससुराल चला गया था। मंगलवार को ससुराल से लौटा तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। अंदर गया तो देखा कि चोरों ने दो गोदरेज अलमीरा में रखा सोने का चैन, अंगूठी एवं कीमती जेवरात के साथ कपड़ा चुरा लिया है। चोरों ने अलमीरा में रखे सामान को घर में इधर-उधर फेंक दिया है। घर में छोटे भाई एवं मां के गहने थे। घर के दरवाजा का सभी ताला टूटा पाया। नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि ठेकेदार ने घर में चोरी की लिखित सूचना दी है। उनके आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर चोरों की पहचान की जा रही है। पुलिस कांड के अनुसंधान में लग गई है। रिलायंस ट्रेंड मॉल में हुई चोरी मामले में गार्ड से पूछताछ


औरंगाबाद : शहर के पुरानी जीटी रोड स्थित रिलायंस ट्रेंडस मॉल में चोरी मामले की प्राथमिकी प्रबंधक आशुतोष कुमार के बयान पर दर्ज की गई है। प्रबंधक ने मॉल से 680 ग्राम सोने के जेवरात चोरी होने की बात कही है। बताया है कि कौन-कौन सामान चोर ले गए हैं। सोने का चैन, इयर रिग सोने का 65 रिग एवं अन्य जेवरात चोरी होने की बात कही है जिसकी कीमत करीब 38 लाख रुपये है। चोरों ने सीसीटीवी कैमरा को भी तोड़ दिया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर चोरों की पहचान करने में जुटी है। मामले में मॉल के गार्ड पुनित कुमार शुक्ला से पूछताछ की गई। इसके अलावा भी पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की है। नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि मामले में मॉल के ज्वेलरी मैनेजर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर तहकीकात की जा रही है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार