लोदीपुरचक में नल जल योजना बनी शोभा की वस्तु

फोटो-07 लोदीपुर चक में पानी टंकी शोभा की वस्तु बनकर पड़ा हैं

------------------------
संसू, मेसकौर( नवादा) : सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल नल जल योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। इस कारण ग्रामीणों में प्रशासन से लेकर पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ नाराजगी है। प्रखंड के मेसकौर पंचायत के लोदीपुर चक वार्ड नंबर 12 में नल जल योजना का कार्य कागजी प्रक्रिया में सीमित रह गया। इस कारण ग्रामीण आक्रोशित हैं। मेसकौर पंचायत के लोदीपुर चक गांव,टोला चरघरवा वार्ड नंबर 12 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। इस गांव में दो वर्ष पूर्व मुखिया एवं वार्ड क्रियान्वयन समिति द्वारा नल जल योजना का कार्य प्रारंभ किया गया था। परंतु अभी तक केवल बोरिग और टंकी रखने का स्टैंड ही खड़ा हो पाया है। बाकी के कार्य अधूरा पड़ा हैं। ग्रामीण सत्येंद्र कुमार ,महेश प्रसाद, रामस्वरूप प्रसाद ,छठ्ठू प्रसाद सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड नंबर 12 में 15 - 20 घर ऐसे हैं जिनके घरों में अभी तक कल एवं कुआं नहीं है। इन लोगों को दूसरे के चापाकल एवं कुआं से पीने का पानी लाना पड़ता है। जिससे बहुत लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उसके बावजूद भी 2 साल से यह कार्य अधूरा पड़ा है। परंतु आज तक प्रशासनिक उदासीनता के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इस संबंध में मेसकौर पंचायत के मुखिया रामानंद प्रसाद ने बताया कि वार्ड 12 में बोरिग सक्सेसफुल नहीं है। वहां दूसरा बोरिग कराया जाएगा। पूर्व में वहां लगाया गया पानी टंकी पिछले साल तूफान में उड़ गया था। अब शीघ्र ही दूसरा बोरिग कराया जाएगा एवं नल जल योजना का कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार