अमर शहीद हवलदार अशोक का शहादत दिवस मना

औरंगाबाद। प्रखंड के बहादुरबिगहा में अमर शहीद हवलदार अशोक कुमार का 14वीं शहादत दिवस मनाया गया। शहीद की मां नगीना देवी व पत्नी उर्मिला देवी ने नम आंखों से शहीद के स्मारक पर पहुंच फूलों की माला पहनाकर उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान शहीद की पत्नी उर्मिला देवी की आंखे नम हो गई।

बता दें कि शहीद हवलदार अशोक कुमार कश्मीर के बारामूला में 25 नवंबर 2006 को आतंकवादियों के साथ लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे। पत्नी उर्मिला देवी ने कहा की मैं भारत माता की सेवा के लिए अपने छोटे बेटे गोविद कुमार सियाचिन ग्लेशियर में भेजी हूं। मेरा बेटा 2017 से भारत मां के सेवा में लगा हुआ है। मुझे बेहद गर्व होता है कि मैं शहीद की पत्नी हूं। मेरे पति सदा अमर रहेंगे। वहीं शहीद हवलदार अशोक के बड़ा बेटा गौतम गोप व दामाद शिव प्रकाश ने बताया कि हर वर्ष शहादत दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। वहीं जुलूस निकालकर उनके स्मारक पर सभी लोग उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हैं। वर्तमान में हमारा देश कोरोना काल की दौर से गुजर रहा है। कोरोना की वजह से सांस्कृतिक कार्यक्रम व जुलूस नहीं निकाला गया। लेकिन तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। जिसमें पहला मैच ओबरा औरंगाबाद के फुटबॉल टीम के बीच खेला गया। जिसमें औरंगाबाद की टीम ने दो गोल से ओबरा पर जीत दर्ज की थी। टूर्नामेंट का दूसरा मैच बेल व रफीगंज के बीच खेला गया। पहले हाफ में दोनों टीम बराबरी पर रही। दूसरे हाफ में दोनों ही टीम एक दूसरे तरफ एक-एक गोल मार खेल को बराबर कर दिया। आयोजक के द्वारा पेनाल्टी का निर्णय लिया गया। इस दौरान बेल के टीम ने रफीगंज की ओर दो गोल मारे। जवाब में रफीगंज की टीम ने बेल की ओर तीन गोल मार कर विजयी हुआ। इस मौके पर राजद के जिला महासचिव इंदल यादव सहित शहीद परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार