बीएड अभ्यर्थियों के नामांकन की अंतिम तिथि आज

दरभंगा । बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पास वैसे अभ्यर्थी जिनकी काउंसलिग 10, 11, 12, 23, 24 एवं 25 नवंबर को पूरी हो चुकी है वो संबंधित कॉलेजों में 27 नवंबर 2020 तक ही नामांकन ले सकते हैं। इसके बाद नामांकन का दावा समाप्त माना जाएगा। बीएड राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अजीत कुमार सिंह ने बताया कि 10, 11, 12, 23, 24 एवं 25 नवम्बर तक जिन अभ्यर्थियों की काउंसलिग हो चुकी है। वे 27 नवंबर तक ही आवंटित बीएड कॉलेजों में नामांकन ले सकते हैं। इस तिथि के बाद नामांकन का दावा समाप्त माना जाएगा। बताया कि 8 नवंबर को राज्य के सभी बीएड कॉलेजों में नामांकित अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। वहीं एक दिसंबर को अभ्यर्थी दूसरे दौर के आवंटित कॉलेजों के नाम वेबसाइट पर अपने क्रेडेंशियल से लॉगिग कर देख सकते हैं। दूसरे दौर के आवंटित कॉलेजों के लिए काउंसलिग प्रक्रिया 11 दिसंबर से होगी शुरू


दूसरे दौर के आवंटित कॉलेजों की काउंसलिग की प्रक्रिया 11 दिसंबर से 14 दिसंबर तक निर्धारित की गई है। इसकी पूरी सूची संबंधित विभाग की आधिकारिक साइट पर अपलोड कर दी गई है। बता दें कि बिहार के 325 कॉलेजों में बीएड एडमिशन के लिए काउंसलिग और पेपर वेरिफिकेशन का कार्य 10, 11, 12, 23 और 24 नवंबर को बिहार के विभिन्न 14 विश्वविद्यालयों में नोडल ऑफिसर के निरीक्षण में निष्पादित किया गया है। पेपर वेरिफिकेशन प्रक्रिया में कुल 15421 छात्रों ने नामांकन लिया, 846 छात्रों ने ब्लॉक एंड अपग्रेड ऑप्शन का चयन किया। वहीं 10890 छात्रों ने सेकेंड काउंसलिग का चयन किया है।
नामांकन की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन संचालित
सीइटी-बीएड राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अजीत कुमार सिंह ने कहा कि बीएड में नामांकन को लेकर काउंलसिग समेत अन्य सभी प्रक्रिया ऑनलाइन संचालित हो रही है। कहा कि सहभागी सभी विश्वविद्यालय के नोडल पदाधिकारियों ने पेपर वेरिफिकेशन सह काउंसलिग का कार्य अपने डैश बोर्ड से संपन्न कर कॉलेज के डैश बोर्ड पर प्रेषित कर दिया है। अब कॉलेजों की जिम्मेवारी बनती है कि वे ससमय अपने डैश बोर्ड से लॉगइन कर नामांकित छात्रों का नामांकन स्वीकार कर डैश बोर्ड पर अपडेट करें। उक्त कार्य 27 नवंबर 2020 तक पूरा करना है। दूसरी काउंसलिग का लिस्ट वेबसाइट पर एक दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी। बीएड माइनॉरिटी कॉलेज में नामांकन में अल्पसंख्यक छात्रों के लिए 50 फीसद सीटें आरक्षित
राज्य नोडल पदाधिकारी ने बताया कि बीएड माइनॉरिटी कॉलेजों में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए अभ्यर्थियों के लिए 50 फीसद सीटें आरक्षित की गई है। वैसे बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पास अभ्यर्थी संबंधित साइट पर अपने क्रेडेंशियल से लॉगिग कर 26 नवंबर से 30 नवंबर तक नामांकन संबंधित प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। बता दें कि राज्य में लगभग 21 माइनॉरिटी बीएड कॉलेज हैं। सभी माइनॉरिटी बीएड कॉलेज की सूची संबंधित वेबसाइट पर अपलोड है। -
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार