भारत में यूजर्स को Poco M3 का इंतजार, धांसू बैटरी के साथ मिलेगा ट्रिपल कैमरा

नई दिल्ली (New Delhi) . फिलहाल पोको एम3 फोन को लेकर कोई जानकारी नहीं कि यह भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, लेकिन उम्मीद है कि इसे जल्द पेश किया जाएगा. इस फोन की सबसे खास बात इसकी 6000एमएएच की बैटरी, ट्रिपल कैमरा और इसका अनोखा लुक है. पोको एम3 स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच के साथ दिया गया है. इसका अस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 है.

ये कोरनींग गो‎रिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर मिलेगा और 4 जीबी तक रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाया भी जा सकता है. इस डिवाइस में एंड्रॉयड 10 बेस्ड एमआईयूआई 12 आउट-ऑफ-द-बॉक्स दिया गया है. बात कैमरा सेटअप की करें तो पोको एम3 के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है.
इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर के अलावा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. पावर के लिए पोको एम3 में 6000एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है. बॉक्स में 22.5वॉट का फास्ट चार्जर मिलेगा.
कनेक्टिविटी की बात करें तो इस डिवाइस में यूएसबी टाइप-सी मिलेगा. साथ ही इसमें हाईरेस आडियो सरटीफिकेशन के साथ डुअल स्पीकर, आईआर ब्लास्टर, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, एफएम रेडियो दिया गया है. बता दें ‎कि पोको एम3 लॉन्च हो गया है. फोन की शुरुआती कीमत 11,000 रुपये रखी गई है, जो कि इसके 4 जीबी/64जीबी वेरिएंट के लिए है. वहीं इसके टॉप एंड मॉडल 4जीबी+128जीबी की कीमत 12,500 रुपये है. फोन को तीन कलर ब्लू, येलो और ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है.

अन्य समाचार